चहल ने दी स्पिनरों को ये सलाह
इसके साथ ही धानश्री ने हाल में युजवेंद्र चहल के साथ एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें चहल कह रहे हैं, कि ' दोस्तों, हर स्पिनर को शादी कर लेनी चाहिए। इसपर धनाश्री कहती हैं, शादी तो ठीक है, लेकिन हर स्पिनर को क्यों? तो चहल कहते हैं, क्योंकि मैंने गुगली डालना तो अपनी वाइफ से सीखा है'। दोनों का ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था।