T20 WC से बाहर हुए चहल लेकिन उनकी वाइफ धनाश्री को सोशल मीडिया पर क्यों किया जा रहा ट्रोल, जानें...

Published : Sep 11, 2021, 10:56 AM ISTUpdated : Sep 11, 2021, 12:20 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 world cup 2021) 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में शुरू होने वाला है। इसके लिए बीसीसीआई ने 8 सितंबर को अपनी टीम का ऐलान किया। जिसमें कई चौंकाने वाले नाम सामने आए। दिग्गज खिलाड़ियों को दरकिनार करके युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इसमें सबसे बड़ा झटका युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) के टीम से बाहर होने पर लगा है, जो टी20 फॉर्मेट में सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं। फैंस के लिए उनका टीम से बाहर होना किसी झटके से कम नहीं है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी वाइफ धनाश्री वर्मा (dhanashree verma) को ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में धनाश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने पति के साथ यूएई के लिए रवाना हो रही है। लेकिन उनके इस वीडियो पर ट्रोलर्स ने उन पर खूब निशाना साधा और उन्हें पनौती तक कह डाला। आइए आपको भी दिखाते हैं कि किस तरह से उन्हें खरी-खोटी सुनाई जा रही है...

PREV
17
T20 WC से बाहर हुए चहल लेकिन उनकी वाइफ धनाश्री को सोशल मीडिया पर क्यों किया जा रहा ट्रोल, जानें...

19 सितंबर से आईपीएल का दूसरा चरण शुरू होने वाला है। इसके लिए सभी खिलाड़ी यूएई पहुंचने लगे हैं। इस बीच आरसीबी के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल भी अपनी वाइफ धनाश्री वर्मा के साथ दुबई पहुंचे। 

27

शुक्रवार को धनाश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह युजवेंद्र के साथ यूएई की यात्रा करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में जहां धनाश्री वर्मा बेहद खूबसूरत और खुश लग रही है तो वहीं फैंस को चहल के चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रही है।

37

हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्ड कप टीम सिलेक्शन में युजवेंद्र चहल का पत्ता काट कर युवा स्पिनर राहुल चाहर को मौका दिया गया है। ऐसे में चहल का टीम से बाहर होना फैंस के लिए किसी बड़े शॉक से कम नहीं है और इसके पीछे अब उनकी वाइफ को इसकी वजह माना जा रहा है।

47

धनाश्री के इस वीडियो पर फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया और यह तक कह दिया कि 'वह पनौती है और जब से युजवेंद्र चहल की लाइफ में आई है तब से वह हार रहे हैं।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'भाभी भैया से दूर रहना भैया को आईपीएल में विकेट लेने हैं।' चहल की एक फैन ने कमेंट किया 'वहां पति का टी20 वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन नहीं हो रहा और तुम्हें मजे की पड़ी है।'

57

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कई तरह के भद्दे कमेंट कर उन्हें खरी-खोटी सुनाई जा रही है। हालांकि, टीम में सिलेक्ट होना या टीम से बाहर होना खिलाड़ी की परफॉर्मेंस के ऊपर डिपेंड करता है। लेकिन ट्रोलर्स इसमें उनके फैमिली को भी इंवॉल्व करने से पीछे नहीं हटते है और खिलाड़ियों के सिलेक्शन या खराब परफॉर्मेंस पर पत्नियों को जिम्मेदार ठहराते हैं।

67

बता दें कि युजवेंद्र चहल टी20 क्रिकेट में चहल से ज्यादा विकेट कोई भी दूसरा भारतीय गेंदबाज नहीं ले पाया है। उन्होंने टी20 में 49 मैचों में 63 विकेट लिए है। एक मैच में उन्होंने 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे। यही वजह है कि चहल के वर्ल्ड कप टीम में ना होने पर फैंस नाराज है।


 

77

हालांकि, युजवेंद्र चहल जल्द ही आईपीएल में एक्शन में नजर आएंगे। उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पहला मैच 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है। आईपीएल के पहले चरण के 7 मैचों में चहल केवल 4 विकेट ही अपने नाम कर पाए थे। हालांकि उनकी टीम प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें- इतनी हॉट है गेल से लेकर ब्रावो तक की वाइफ, देखें वेस्टइंडीज के 8 खिलाड़ियों की बीवियों का ये दिलकश अंदाज

पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये 7 खिलाड़ी, किसने जड़ा है शतक तो किसी की बॉलिंग में है दम

Recommended Stories