सगाई के बाद युजवेंद्र चहल ने शेयर की ऐसी फोटो, होने वाली बीवी ने खुलेआम ही कर डाला कमेंट

Published : Aug 25, 2020, 02:52 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल सीजन 13 की शुरुआत 19 सिंतबर से होने वाली है। इससे पहले ही सभी टीम के खिलाड़ी यूएई पहुंच गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी टीम के साथ इस वक्त दुबई में हैं। कोरोना काल के चलते फिलहाल वह 6 दिन के सेल्फ क्वारंटीन में हैं। इस दौरान वह नेचर के काफी करीब आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर कर रहे है। वैसे तो उनकी हर एक फोटो पर हजारों - लाखों लोगों के लाइक और कमेंट आते हैं पर इनमें से सबसे ज्यादा खास कमेंट उनकी होने वाली पत्नी धनाश्री का होता हैं। चहल की इस फोटो पर उनकी मंगेतर ने क्या कमेंट किया हैं आइए जानते है।

PREV
17
सगाई के बाद युजवेंद्र चहल ने शेयर की ऐसी फोटो, होने वाली बीवी ने खुलेआम ही कर डाला कमेंट

24 अगस्त को युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खुद की कुछ तस्वीरों शेयर की थी, इन तस्वीरों में चहल चारों तरफ से हरियाली से घिरे थे। इस फोटो पर उन्होने कैप्शन भी लिखा था " The best palce to pose #naturelover

27

चहल की इस फोटो पर हजारों लोगों ने लाइक और कमेंट किया पर सबसे ज्यादा स्पेशल कमेंट था चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा का कमेंट।

37

धनाश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल की फोटो पर कमेंट किया और लिखा कि my poser इसके साथ उन्होंने इस पर एक हार्ट का साइन भी बनाया हैं।

47

बता दें कि 8 अगस्त को भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने धनाश्री वर्मा के साथ सगाई की थीं। उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी अपने फैन्स को दी थी।

57

धनाश्री एक मशहूर यूट्यूबर और डांसर हैं। सोशल मीडिया पर उनके 1.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। चहल से सगाई के बाद तेजी से उनके सब्सक्राइबर बढ़े हैं।  यूट्यूबर होने के साथ - साथ उन्होंने ने मुंबई में अपनी एक डांस एकेडमी खोल रखी है।

67

धनाश्री से सगाई के कुछ ही दिन बाद चहल आईपीएल 2020 के लिए यूएई रवाना हो गए हैं और अब नवंबर तक वें अपनी मंगेतर से दूर दुबई में ही रहेंगे।

77

बता दें कि RCB ने कभी भी IPL नहीं जीता है। कई बार फाइनल्स तक पहुंचे के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीत का स्वाद नहीं चख पाई लेकिन इस बार अपनी किस्मत बदलने के लक्ष्य से पूरी टीम  19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में अपना दमखम दिखाएगी। 

Recommended Stories