हाल ही में धनाश्री ने अपना एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह साल 2020 को अलविदा कहती नजर आ रही हैं। वह नई धूप (nayi dhoop) गाने पर डांस कर रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- इस साल को एक हलके नोट से खत्म करते हैं। नई धूप का ये गाना अपने म्यूजिक से कितना हर्ष और कितनी खुशी लेकर आया। बता दें कि चहल ने भी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए दिल का इमोजी सेंड किया है।