खुले बाल और नो मेकअप लुक में नजर आई चहल की मंगेतर, फैंस ने पूछा- क्या आ रही होने वाले पति की याद

Published : Dec 16, 2020, 09:34 AM ISTUpdated : Dec 17, 2020, 03:32 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं। कंगारुओं के साथ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज में  इंडिया 2-1 से टी20 सीरीज जीत चुकी है, वहीं, उसे वनडे में हार का सामना करना पड़ा। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) शानदार बॉलिंग करते नजर आए। फिलहाल टीम इंडिया 17 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच की प्रैक्टिस कर रही है। वहीं, चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा इंस्टाग्राम पर कमाल कर रही हैं। हाल ही में धनाश्री (Dhanashree Verma) ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है। इन तस्वीरों में उनका नो मेकअप लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।

PREV
16
खुले बाल और नो मेकअप लुक में नजर आई चहल की मंगेतर, फैंस ने पूछा- क्या आ रही होने वाले पति की याद

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस वक्त अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में है, तो यहां इंडिया में उनकी होने वाली पत्नी सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

26

धनाश्री वर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप पहने वो बहुत ही कमाल लग रही है। नो मेकअप लुक में अपने खुले बालों के साथ वह जलवा बिखेर रही हैं।

36

धनाश्री की इस फोटो पर हजारों-लाखों लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं। एक यूजर को धनाश्री की ये तस्वीर देखकर उनके मंगेतर की याद आ गई और उसने कमेंट कर पूछा कि क्या आपको चहल की याद आ रही हैं? तो किसी ने उनकी इस अदा की खूब तारीफ की।

46

बता दें धनाश्री वर्मा का जब भी जिक्र आता है तो फैंस उनके वायरल डांस वीडियोज को याद करते हैं। उनके पोस्ट को लाखों फैंस लाइक्स और शेयर करते हैं। वे बेहद कमाल का डांस करती हैं और मुंबई में अपनी डांस क्लासेस भी चलाती है।

56

हाल ही में धनाश्री ने अपना एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह साल 2020 को अलविदा कहती नजर आ रही हैं। वह नई धूप (nayi dhoop) गाने पर डांस कर रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- इस साल को एक हलके नोट से खत्म करते हैं। नई धूप का ये गाना अपने म्यूजिक से कितना हर्ष और कितनी खुशी लेकर आया। बता दें कि चहल ने भी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए दिल का इमोजी सेंड किया है।

66

धनाश्री और चहल की सगाई को भी 4 महीने का समय हो चुका है। लॉकडाउन के दौरान ही दोनों ने 8 अगस्त को सगाई की थी। उसके बाद चहल दुबई के लिए रवाना हो गए थे। हालांकि यहां पीछे-पीछे उनकी मंगेतर पहुंच गई थी और दोनों ने काफी अच्छा टाइम एक-दूसरे के साथ बिताया था। अब फैंस को युजी और धनाश्री की शादी की इंतजार है।

Recommended Stories