इस नेता ने आम आदमी की तरह सामूहिक विवाह में लिए थे 7 फेरे, स्कूल टीचर है पत्नी

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारिख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों की गतिविधि भी बढ़ती जा रही है। बीजेपी से लेकर आम आदमी पार्टी या फिर कांग्रेस, सभी अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रहे हैं। इस चुनाव हम आपको दिल्ली के कुछ चुनिंदा नेताओं की जिंदगी से जुड़े अनछुए पहलु दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम बात करने जा रहे हैं आप के एमएलए विशेष रवि की। विशेष करोलबाग से विधायक हैं। इस चुनाव भी वो सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। विशेष रवि ने 2017 में  जब शादी की थी, तब उनकी काफी चर्चा हुई थी।  

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2020 7:44 AM IST
19
इस नेता ने आम आदमी की तरह सामूहिक विवाह में लिए थे 7 फेरे, स्कूल टीचर है पत्नी
करोलबाग विधायक ने 2017 में सामूहिक विवाह के मंडप में शादी की थी। आम आदमी पार्टी के लीडर ने जब आम आदमी की तरह शादी की, तो उसकी काफी चर्चा हुई थी।
29
जहां नेता बड़ी धूमधाम से शादी करते हैं, वहीं विशेष ने बिना दहेज़ लिए बेहद सादे ढंग से शादी की थी।
39
इस शादी में आठ दूल्हे शामिल थे। अपनी शादी के दौरान विशेष रवि ने कहा था कि शादियों में होने वाले फिजूलखर्ची से बचने का बेहतरीन तरीका है सामूहिक विवाह।
49
सामूहिक विवाह में शामिल जोड़ों को कई तरह के सामान दिए गए थे। इस शादी में कोई बड़ा चेहरा नजर नहीं आया था।
59
बात अगर विशेष रवि की पत्नी की करें, तो वो दिल्ली के एक स्कूल में टीचर हैं।
69
विशेष रवि ने दिल्ली के करोलबाग में 2013 और 2015 में लगातार जीत हासिल की। इससे पहले ये सीट बीजेपी के हाथ थी।
79
बात अगर विशेष रवि की शैक्षणिक योग्यता की करें, तो उन्होंने बारहवीं तक की पढ़ाई की है।
89
इस साल भी विशेष करोलबाग से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
99
विशेष अपने प्रचार-प्रसार के लिए लगातार लगे हुए हैं। अब 8 फरवरी को वोटिंग के बाद दिल्ली की जनता किस्मत का फैसला लेगी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos