फल मेरे ऊपर छोड़ दो...मतदान से पहले हनुमान मंदिर पहुंचे केजरीवाल, मनोज तिवारी ने भी टेका मत्था

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा के लिए शनिवार को मतदान होना है। उससे पहले विभिन्ना पार्टियों के नेता मंदिर में मत्था टेकने पहुंच रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कनाट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचकर मत्था टेका। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी कालकाजी में हनुमान मंदिर पहुंचे। दर्शन के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, हनुमान जी ने कहा कि अच्छा काम कर रहे हो। लोगों की सेवा कर रहे हो सेवा करते रहो। फल मेरे ऊपर छोड़ दो सब अच्छा होगा। तो मुझे पूरी उम्मीद है कि जो भी नतीजे आएंगे वो दिल्ली वालों के हक में होंगे। 8 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान है। 11 फरवरी को इसके नतीजें आएंगे।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2020 5:18 PM / Updated: Feb 07 2020, 05:38 PM IST
15
फल मेरे ऊपर छोड़ दो...मतदान से पहले हनुमान मंदिर पहुंचे केजरीवाल, मनोज तिवारी ने भी टेका मत्था
अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं।
25
दिल्ली चुनाव में छाया रहा हनुमान चालीसा का मुद्दा : दिल्ली विधानसभा चुनाव में हनुमान चालीसा का जिक्र हुआ। अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी इंटरव्यू में खुद को हनुमान का भक्त बताया। इसके बाद हनुमान चालीसा भी सुनाई। सीएम ने कहा कि इससे मुझे शांति मिलती है। अब केजरीवाल के हनुमान चालीसा सुनाने पर भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे है, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा।
35
क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र बल्लीमारान है। जबकि क्षेत्रफल के मामले में सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र नरेला है।
45
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। मतदान के लिए वोटर्स शाम 6 बजे तक पोलिंग बूथ पर पहुंच सकते हैं।
55
वोटिंग के लिए 2688 मतदान स्थलों पर 13750 मतदान केन्द्र बनाए हैं। मतदान के लिए 20385 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos