Published : Feb 05, 2020, 03:49 PM ISTUpdated : Feb 05, 2020, 06:46 PM IST
नई दिल्ली. शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर पर आम आदमी पार्टी घिर गई है। पुलिस ने पड़ताल में पाया कि कपिल गुर्जर ने अपने पिता के साथ आप में शामिल हुआ। उसकी तस्वीर भी मिली। हालांकि आम आमदी पार्टी के लोग इसक खंडन कर रहे हैं। आप की आधिकारिक वेबसाइट में अब भी एक खबर मौजूद है, जिसके मुताबिक कपिल गुर्जर के पिता चौधरी गजेय सिंह ने आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की।
कहां से फोटो आई सामने : क्राइम ब्रांच टीम ने मंगलवार को कुछ फोटो जारी की हैं, जो कपिल के फोन से मिलीं। इन तस्वीरों में दिख रहा है कि कपिल आप नेता संजय सिंह और अतिशी की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी।
24
आम आदमी पार्टी की वेबसाइट पर 3 मई 2019 को एक खबर लगी है। खबर के हेडलाइन है- कांग्रेस और बसपा के दिल्ली प्रदेश स्तर के नेताओं ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन।
34
आम आदमी पार्टी की वेबसाइट पर 3 मई 2019 को एक खबर लगी है।
44
खबर में एक पैरा है, जिसमें लिखा है, "चौधरी गजेय सिंह, बसपा के विधायक चुनाव के उम्मीदवार रह चुके है और पटपड़गंज जिला अध्यक्ष पद पर थे। मदन मोहन, पूर्व EDMC सचिव और प्रदीप हंडाले, INTUC के प्रदेश महामंत्र, ने भी आम आदमी पार्टी में प्रवेश लिया।"