20 फनी तस्वीरें; खुद को इस तरह देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे CM अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली विधानसभा सीट के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं कल नामांकन भरूंगा। मुझे खुशी होगी अगर आप आशीर्वाद देने आएंगे।’’ केजरीवाल यूं भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं कभी अपने किसी बयान तो कभी किसी तस्वीर की वजह से। एक ऐसा वक्त भी रहा जब केजरीवाल का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा। उन पर बनाए गए मीम्स देख लोग हंसते-हंसते लोट पोट हो गए। पर केजरीवाल कभी अपन मजाक उड़ने पर गुस्सा नहीं हुए। सोशल मीडिया पर किसी नेता को सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया है तो वो केजरीवाल ही हैं।
Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2020 5:47 AM IST / Updated: Jan 20 2020, 11:20 AM IST
इसलिए हम आपको केजरीवाल की वो वायरल फोटोज और मीम्स दिखा रहे हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचाया। मफलर मैन से लेकर नदी में स्नान और अन्ना के साथ अनशन तक की ये तस्वीरें आपकी यादें ताजा कर देंगी.....।
साल 2014 काशी में गंगा स्नान के दौरान की केजरीवाल की हरी लुंगी में ये फोटो जमकर वायरल हुई थी। तीन लोग उनको नदी में उतारते नजर आए।
सीएम केजरीवाल के अनशन पर भी मीम्स बनाए गए जिस पर लोगों की हंसी छूट पड़ी।
सीएम केजरीवाल की खांसी कम सुर्खियों में नहीं रहती है, उनकी ये तस्वीर बहुत वायरल रही है।
अनशन के दौरान मैगी खाते केजरीवाल की फोटो वायरल हुई थी इस पर बने जोक्स ने लोगों को जमकर हंसाया था।
केजरीवाल पर स्याह फेंकी गई और लोग जोक्स बनाने लगे।
रैली के दौरान एक शख्स ने केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया था उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।
कभी मफलर मैन को कभी झाड़ूवाला।
दिल्ली में काले धन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने वाले केजरीवाल को पकड़कर ले जाती पुलिस।
केजरीवाल का हम गधे हैं डायलॉग बहुत चर्चा में रहा।
एक धरना प्रदर्शन के दौरान केजरीवाल का ये एंग्री लुक लोगों को जमकर पसंद आया तो कुछ ऐसे मीम्स बनाए गए।
मफलर के कारण हमेशा ट्रोल होते रहे हैं केजरीवाल।
फूलों का ताज पहने केजरीवाल की इस फोटो पर कम मजाक नहीं उड़ा।
दिल्ली में धरना प्रदर्शन के वक्त पुलिस ने केजरीवाल को ऐसा पकड़ा कि लोग तस्वीर देख हंसी नहीं रोक पाए।
चुनाव के दौरान केजरीवाल अपने नए नए अंदाज और लुक्स से छाए रहे।
केजरीवाल को योग करना भी महंगा पड़ गया था, उनकी इस तस्वीर पर जमकर जोक्स बने।
अन्ना हजारे के साथ केजरीवाल अनशन पर बैठे तो ये तस्वीर ने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई।
केजरवाली देश के ऐसे नेता रहे हैं जो कुछ भी करें मजाक तो उड़ेगा ही उड़ेगा, उन पर स्याही फेंकी गई तो भी लोगों ने जोक्स बनाने बंद नहीं किए।
संसद में एक नेता पर भड़के केजरीवाल का 'तो कर न'डायलॉग काफी फेमस हुआ इस पर सैकड़ों मीम्स और जोक्स वायरल हुए।