CM बनने के बाद कितना बदल गए हैं अरविंद केजरीवाल, देखें Then & Now तस्वीरें

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर लगातार चर्चा में हैं। मंगलवार को केजरीवाल नई दिल्ली सीट से नामांकन भरना है। एक बाद फिर दिल्ली के सीएम पद पर काबिज होने के लिए केजरीवाल जी जान से मैदान में जुटे हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव में 28 सीटों के साथ आम आदमी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। बहुमत न होने पर कांग्रेस ने एक रणनीति के तहत समर्थन दिया तो केजरीवाल 28 दिसंबर 2013 को पहली बार मुख्यमंत्री बने।

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2020 8:13 AM IST / Updated: Jan 21 2020, 02:09 PM IST
112
CM बनने के बाद कितना बदल गए हैं अरविंद केजरीवाल, देखें Then & Now तस्वीरें
तबसे लेकर अब तक केजरीवाल की लाइफ स्टाइल और वे खुद काफी बदल चुके हैं। आइए तस्वीरों में देखें सीएम बनने से पहले और बाद की अरविंद केजरीवाल की लाइफ....।
212
16 अगस्त 1968 को जन्मे अरविंद केजरीवाल कैसे इंजीनियरिंग की फील्ड से निकलकर नौकरशाही (ब्यूरोक्रेसी) में घुसे और फिर राजनीति में सफलता की सीढियां चढ़ते गए। केजरीवाल देश के ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक भी उड़ा है। कभी उनके मफलर तो कभी खांसी की बीमारी को लेकर केजरी ट्रोल किए गए।
312
16 अगस्त 1968 को जन्मे अरविंद केजरीवाल कैसे इंजीनियरिंग की फील्ड से निकलकर नौकरशाही (ब्यूरोक्रेसी) में घुसे और फिर राजनीति में सफलता की सीढियां चढ़ते गए। केजरीवाल देश के ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक भी उड़ा है। कभी उनके मफलर तो कभी खांसी की बीमारी को लेकर वह ट्रोल किए गए।
412
अन्ना आंदोलन के दौरान केजरीवाल का वजन काफी घट गया था। उस समय उनकी सेहत गिर गई थी लेकिन बीते कुछ सालों में वे काफी स्वस्थ हो गए हैं।
512
केजरीवाल के धरना प्रदर्शन और उन पर हुए हमलों की तस्वीरें जमकर वायरल हुईं।
612
नौकरी छोड़ समाज सेवा से जुड़े केजरीवाल अन्ना आंदोलन के रास्ते धीरे-धीरे राजनीति में आ गए। उन्होंने सराकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान जंतर-मंतर पर अन्ना हजारे के साथ भूख हड़ताल पर बैठे केजरीवाल को दुनियाभर की सुर्खियां और फुटेज मिली। यहां अनशन पर बैठे केजरीवाल की तस्वीरें जमकर वायरल हुईं।
712
इस दौरान केजरीवाल एकदम साधारण आम आदमी की पहचान बना चुके थे। दिल्ली की जनता का प्यार उन्हें मिला।
812
केजरीवाल की खांसी का जमकर मजाक उड़ा है। हालांकि 2020 के दिल्ली चुनावों में बिल्कुल स्वस्थ और हष्ट-पुष्ट नजर आ रहे हैं।
912
अरविंद केजरीवाल के करीबी कहते हैं कि वह सिर्फ चार घंटे ही सोते हैं। वो एक साधारण जिंदगी जीते हैं, बाल कटवाने का काम किसी शाही दुकान में नहीं करवाने जाते।
1012
सोशल मीडिया पर केजरीवाल के मफलर का काफी मजाक उड़ा है। कहा जाता है सर्दी तो तभी शुरू होंगी जब केजरीवाल का मफलर निकल आएगा। अब केजरीवाल मफलर डाले नहीं नजर आते तो इस पर लोग सवाल उठाते हैं।
1112
दिल्ली के उपुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ केजरीवाल की दोस्ती काफी गहरी है ये उनके दोस्ती के दिनों की एक पुरानी तस्वीर है।
1212
सहपाठी बताते हैं कि जब वह कॉलेज के दिनों में खाली वक्त घूमते थे, तब केजरीवाल झुग्गी-झोपड़ियों में बच्चों को पढ़ाते थे और अन्य तरह के सोशल वर्क में समय बिताते थे। वहीं केजरीवाल कभी जूते नहीं पहनते हैं और शर्ट का गले तक बटन भी नहीं लगाते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos