इंटरव्यू में फूट फूटकर रोने लगे थे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, माजरा क्या था यह भी जान लीजिए

नई दिल्ली. मनोज तिवारी भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं। दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के नेतृत्व में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 लड़ा जा रहा है। इस बार चुनाव में वह एक बेहद फेमस और चर्चित नेता बने हुए हैं। बिहार राज्य से राजनेता, गायक और अभिनेता तिवारी ने साल 2009 राष्ट्रीय चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर राजनीति में कदम रखा। वह दिल्ली में बीजेपी संगठन के प्रमुख थे जब पार्टी ने 2017 में स्थानीय चुनावों में रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2020 11:39 AM IST / Updated: Jan 21 2020, 05:11 PM IST
18
इंटरव्यू में फूट फूटकर रोने लगे थे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, माजरा क्या था यह भी जान लीजिए
वह पहले समाजवादी पार्टी से जुड़े थे लेकिन 2014 के चुनाव से कुछ महीने पहले बीजेपी में शामिल हो गए।  आज हम आपको मनोज तिवारी की जिंदगी से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जब बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपररस्टार मनोज तिवारी एक इंटरव्यू में बोलते-बोलते रो पड़े थे।
28
मनोज तिवारी ने श्री कमलाकर चौबे आदर्श सेवा विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, वाराणसी से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने बीएचयू (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय), वाराणसी से स्नातक स्तर की पढ़ाई जारी रखी। उन्होंने M.P.Ed (शारीरिक शिक्षा के मास्टर) में डिग्री हासिल की।
38
एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने संघर्ष की दास्तान सुनाई। वे बताते हैं कि इतना सब करने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि वो नौकरी पा लेंगे लेकिन कोई नौकरी नहीं मिली। वे कॉलेज के बाद बेरोजगारी से परेशान थे। पर एक गांव में हुई एक शादी ने उनकी किस्मत पलट दी।
48
पाई-पाई को तरस रहे तिवारी के गांव में शादी के लिए एक नाच बैंड आया हुआ था। इसमें मनोज तिवारी ने एक गीत गाया जो उनके भाई को काफी पसंद आया। वे छोटे भाई (मनोज तिवारी) को लेकर कलकत्ता चले गए और वहां कई गाने रिकॉर्ड भी करवाए मगर उनकी कोई कैसेट नहीं बिकी। उनके बड़े भाई ने हार नहीं मानी और कैसेट्स निकालते रहे।
58
खुद को बेचने के लिए मनोज तिवारी ने टीसीरिज के कई चक्कर काटे। खुद के गाने बेचने के लिए वे मुंबई में भागदौड़ करते रहे। फिर एक दिन गुलशन कुमार ने उनका गाना सुना जो उन्हें पसंद आया और दो महीने बाद गाना रिलीज हो गया। गाना पब्लिक को पसंद आया और मनोज तिवारी सुपरस्टार बन गए। साल 1996 से लेकर 2001 उनक गाने हिट होते चले गए।
68
फिर तिवारी ने फिल्म "ससुरा बड़ा पैसा वाला" में काम किया जो ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित रही। वह भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता और गायक बन गए। 21वीं शताब्दी तक आते-आते वे 3 हजार गाने गा चुके थे। इसके बाद वे प्रसिद्ध अभिनेता, संगीत निर्देशक, सिंगर और टेलीविजन प्रेजेंटर बने। वो बिग बॉस सीजन 4 में भी दिखे। यही वो पल था जब तिवारी एक इंटरव्यू में बिग बॉस के दौरान की बात बताते-बताते रो पड़े।
78
दरअसल बिग बॉस में प्रतियोगी रहने के दौरान मनोज तिवारी का नाम अभिनेत्री श्वेता तिवारी के साथ जुड़ा। इसके कारण उनकी शादी टूट गई। मनोज तिवारी का पत्नी रानी के साथ 2012 में तलाक हो गया उनकी एक बेटी भी है।
88
इसके बाद बीजेपी सांसद गांवों में होने वाले पलायन पर बात करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि कैसे 5 हजार रुपये के लिए गांव के लोग अपना घर छोड़ देते हैं इसलिए सोचा था कि कभी तो गांव लौटकर सेवा का काम करूंगा। उन्होंने बताया कि, राजनीति में उनका आने का मकसद गांवों में होने वाली पलायन की समस्या है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos