कौन है वो BJP नेता जिसने दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को मुकाबले में फंसा दिया?

Published : Feb 11, 2020, 12:56 PM ISTUpdated : Feb 11, 2020, 01:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझान सामने आने लगे हैं। इसमें भले ही आम आदमी पार्टी आगे नजर आ रही है लेकिन पार्टी को सबसे बड़ा झटका पटपड़गंज से आम के उम्मीदवार डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लगते नजर आ रहा है। मनीष सिसोदिया इस सीट से दो बार जीत चुके हैं लेकिन इस बार अभी तक के रुझानों में वो बीजेपी के उम्मीदवार रवि नेगी से लगातार पीछे चलते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अचानक लोगों की नजर रवि नेगी की तरह पड़ी है। आइये हम आपको बताते हैं आम आदमी पार्टी के मजबूत स्तंभ मनीष सिसोदिया को फिलहाल पछाड़ रहे रवि नेगी के बारे में... 

PREV
111
कौन है वो BJP नेता जिसने दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को मुकाबले में फंसा दिया?
दिल्ली में पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को उतारा है। उन्होंने दो बारे इस सीट से जीत दर्ज की है। इस बार बीजेपी ने इस सीट से रवि नेगी को उतारा है।
211
अभी तक के रुझानों में रवि नेगी लगातार मनीष सिसोदिया को पीछे छोड़ रहे हैं। जहां मनीष सिसोदिया ने लगातार लोगों से घर-घर जाकर वोट मांगा था।
311
लेकिन ऐसा लगता है कि यहां लोगों को उनके द्वारा जारी शिक्षा मॉडल, जिसके आधार पर आम आदमी पार्टी ने पूरे दिल्ली से वोट मांगा था, पसंद नहीं आया।
411
यहां से बीजेपी ने रवि नेगी को उतारा। जबकि कांग्रेस ने लक्ष्मण रावत को उतारा है।
511
रवि नेगी ने इस इलाके में नेता नहीं, बेटा चुनें का नारा देकर वोट मांगा। 43 साल के रवि नेगी मूलरूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं।
611
उन्होंने दिल्ली विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने पटपड़गंज में बीजेपी के विस्तारक के रूप में काम किया है।
711
साथ ही 2017 में उन्होंने निगम पार्षद के चुनाव में भी किस्मत आजमाया था।
811
साथ ही वो बीजेपी के विनोद नगर मंडल के पूर्व जिला उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
911
इस बार पार्टी ने उन्हें मनीष सिसोदिया के खिलाफ उतारा है। अपने नामांकन में उन्होंने अपनी कुल प्रॉपर्टी 1.29 करोड़ रुपए दिखाया है।
1011
रवि नेगी पटपड़गंज से जीतेंगे या नहीं, ये तो रिजल्ट्स के बाद साफ़ होंगे लेकिन फिलहाल तो उन्होंने मनीष सिसोदिया को मुसीबत में डाल कर चर्चा बटोर ली है।
1111
तस्वीरें गूगल से।

Recommended Stories