Published : Feb 05, 2020, 07:48 PM ISTUpdated : Feb 06, 2020, 11:35 AM IST
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लगातार निशाना बनाते रहते हैं। पिछले कई महीनों से मोदी सरकार की कई नीतियों को लेकर अनुराग ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। नागरिकता कानून के बाद तो अमित शाह को लेकर निर्देशक की भाषा पर सवाल भी उठे। अब मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली चुनाव खत्म होने के बाद वो अनुराग कश्यप से बात करेंगे।
बीजेपी सांसद और पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा खुद प्रधानमंत्री ने उन्हें बात करने को कहा है। एक इंटरव्यू में जब मनोज तिवारी से पूछा गया कि आपके भाई आजकल बहुत नाराज हैं आपकी पार्टी से? बीजेपी सांसद का जवाब था- "ठीक हो जाएंगे।"
26
मनोज तिवारी ने कहा, "मैं बैठूंगा इस चुनाव के बाद उनके साथ। वो बहुत टैलेंटेड व्यक्ति हैं।" बीजेपी नेता ने बताया कि वो मुंबई जाएंगे उनसे मुलाकात करने। तिवारी ने कहा, "उनके मन में कुछ होगा तो उसपर बात करेंगे। नरेंद्र भाई (प्रधानमंत्री मोदी) ने भी कहा है कि आप उनके साथ बैठो।" तिवारी ने कहा, "ये लोग सच में टैलेंटेड लोग हैं। इनकी बातों का वजन हम समझते हैं। इसलिए मैं बैठूंगा, बात करूंगा।"
36
मनोज तिवारी और अनुराग कश्यप के अच्छे संबंध हैं। सिंगर और एक्टर रहे बीजेपी नेता ने अनुराग की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में जिय हो बिहार के लाला गाना भी गाया था जो काफी पॉपुलर हुआ था।
46
मनोज तिवारी फिलहाल दिल्ली चुनाव में व्यस्त हैं। दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 11 फरवरी को है। बताते चलें कि नागरिकता कानून के बाद से नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी के खिलाफ अनुराग काफी सख्त हुए हैं। कई ट्वीट में शाह के लिए शर्मनाक भाषा का इस्तेमाल किया जिसकी तमाम लोगों ने आलोचना की है।
56
दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं। मनोज तिवारी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है।
66
दिल्ली में बीजेपी का मुख्य मुक़ाबला अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से है। 2015 के चुनाव में बीजेपी को दिल्ली में सिर्फ तीन सीटों पर जीत मिली थी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.