हरियाणा में बीजेपी के युवा ब्रिगेड, इन सेलिब्रिटी उम्मीदवारों ने डुबोई लुटिया
चंडीगढ. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। बात अगर बीजेपी की करें, तो इस बार बीजेपी ने युवा उम्मीदवारों पर भरोसा जताया। इन चुनावों में बीजेपी ने कई स्टार उम्मीदवार उतारे। आइये जानते हैं कैसा रहा इन स्टार कैंडिडेट्स का रिजल्ट....
Asianet News Hindi | Published : Oct 24, 2019 2:15 PM IST / Updated: Oct 24 2019, 08:05 PM IST
दुष्यंत चौटाला हरियाणा के जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष हैं। कम समय में उनकी पार्टी ने अच्छी जगह बना ली है। इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्होंने कुल 90 उम्मीदवारों को उतारा था। जिनमें 10 उम्मीदवारों को जीत मिली। खुद दुष्यंत चौटाला उचाना कलां से मैदान में उतरे थे जहां उन्हें 47000 से अधिक मतों से जीत मिली।
मशहूर रेसलर बबिता फोगाट ने बीजेपी का दामन थामा था। इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में दादरी सीट से खड़ी हुई थीं। उन्हें इस सीट से 5000 से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा।
पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह ने भी बीजेपी का दामन थाम इस बार विधानसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमाई। संदीप सिंह पेहोवा क्षेत्र से खड़े हुए थे, जहां उन्हें 5000 से अधिक वोट से जीत मिली। उन्होंने इस सीट से कांग्रेस के मनदीप सिंह चट्टा को हराया।
टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने बीजेपी की टिकट से आदमपुर सीट से चुनाव लड़ा। इस सीट से कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई को उतारा था। इस सीट से सोनाली फोगाट को 29000 से अधिक मतों से हार मिली।
हरियाणा के बरोडा सीट, जिसे कांग्रेस का गढ़ भी माना जाता है, वहां से बीजेपी ने ओलम्पिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त को चुनावी मैदान में उतारा। इस सीट से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक श्री कृष्ण हुडा को को उतारा था। इस सीट पर योगेश्वर को लगभग 5000 वोट से हार मिली।
बीजेपी ने बादशाहपुर सीट से मनीष यादव को उतारा था। वो इस चुनाव के सबसे अमीर उम्मीदवार भी रहे। अमेरिकी यूनिवर्सिटी से एमबीए मनीष को इस सीट से 10000 वोट से हार मिली। उन्हें कुल 96641 वोट मिले।