गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि, जब जनता की अपेक्षाओं और समय की जरूरत के हिसाब से आप प्रशासन और पार्टी के सांचे को बदलते रहते हैं, तो मुझे लगता है कि जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरते रहते हैं। यह काम हमने यहां बहुत अच्छी तरह से किया है। इसके पेट्रोलियम, जहाजरानी, बाल विकास, टेक्नोलॉजी, रक्षा, कोई क्षेत्र हो, हमने नई पीढ़ी की अपेक्षाओं, जरूरतों और उनके भविष्य, तीनों को समझा है और उस पर काम किया है। नई पीढ़ी स्वाभाविक ही हमारे साथ जुड़ रही है।