लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत भी रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के बिंदुखत्ता में युवाओं के बीच कबड्डी-कबड्डी करते नजर आए। रावत यहां कालिका मंदिर स्थित हरीश पंवार मैमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे थे। उद्घाटन के बाद रावत एक दांव खेलने के लिए खिलाड़ियों की ओर भी बढ़े, लेकिन जल्द ही पीछे हट गए। इस दौरान खूब तालियां भी बजी।