एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने दिखाया हॉट अंदाज, 'इमली' की बोल्ड तस्वीरें देखकर फैंस के छूटे पसीने

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) टीवी शो 'इमली' (Imlie) में लीड रोल प्ले कर रही हैं। इसमें वो सीधी-साधी लड़की का किरदार अदा कर रही हैं। पर्दे पर गांव की लड़की का किरदार अदा करने वाली  सुंबुल (Sumbul Touqeer Khan) रियल लाइ में बहुत ग्लैमरस हैं। क्या आपने  देखा है उनका ये अंदाज ...

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2021 6:07 PM IST / Updated: Sep 27 2021, 11:39 PM IST
15
एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने दिखाया हॉट अंदाज, 'इमली' की बोल्ड तस्वीरें देखकर फैंस के छूटे पसीने

रियल लाइफ 'इमली' के लाखों दीवाने
सुंबुल (Sumbul Touqeer Khan) को सिर्फ इंस्टाग्राम पर तकरीबन 2 लाख लोग  फॉलो करते हैं। संबुल अपने फैंस के कमेंट पर रिप्लाई करती रहती हैं। टीवी की दुनिया में  इमली (Imlie) टीआरपी लिस्ट में  टॉप 10 में बना रहता है। इस शो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग  है। 

25

बोल्ड तस्वीरें करती हैं शेयर
Sumbul Touqeer Khan सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बोल्ड पिक्स  शेयर करती रहती हैं। सुंबुल (Sumbul Touqeer Khan) रियल लाइफ में बिंदास  रहती हैं, उन्हें इस अंदाज में देखकर शायद ही आप पहचान पाएं।  उनकी सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों को देखकर आप उनकी हॉटनेस का  अंदाजा लगा सकते हैं । 

35

 सुंबुल (Sumbul Touqeer Khan) शॉर्ट ड्रेस में बेहद आकर्षक और हॉट नजर आती हैं। वो अपनी शानदार लुक्स के लिए पहचानी जाती है। उनको देखकर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

 

 

45

टीवी के डेली सोप की बात करें तो आने वाले  एपिसोड में एक बार फिर  इमली (Imlie) अपनी विरोधी मालिनी (Malini) से पराजित हो जाएंगी, इससे निश्चित तौर पर उन्हें दर्शकों की सिम्पैथी मिलेगी। 

 

55

सुंबुल (Sumbul Touqeer Khan) अपने रोल में  साधारण नजर आती है, उनका लुक भी उनके किरदार के मुताबिक ही दिखता है। लेकिन जब वो रिवीलिंग आउटफिट पहनती है तो उनके फैंस बेकाबू हो जाते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos