किंजल का बिंदास और बोल्ड अंदाज देखकर चौंके फैंस
'अनुपमा' (Anupama) सीरियल में एक्ट्रेस Nidhi Shah काफी तारीफ बटोर रहीं हैं। अनुपमा की बहू किंजल के रुप में लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं। वहीं किंजल भी अपनी अदाकारी से दर्शकों पर खासा प्रभाव छोड़ रहीं हैं। किंजल शाह की सादगी लोगों को भा रही है, उन्हें देखकर लोग ऐसी ही बहू की ख्वाहिश भी करने लगे हैं।