Anupama सीरियल की बहू ने बाथरुम में दिखाया हॉट अंदाज, पिक्स देखकर आ जाएंगे पसीने, देखें ग्लैमरस अवतार

अनुपमा सीरियल की ये सीधी-साधी बहू किंजल असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस है। वे बिंदास लाइफ जीती हैं। निधि शाह कई मौकों पर बोल्डनेस दिखा चुकी हैं।   Nidhi Shah सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी  पिक्स  शेयर करती रहती हैं। उनकी ग्लैमरस फोटोज देखकर आपको भी पसीना आ सकता है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 12, 2021 4:09 PM IST / Updated: Sep 12 2021, 09:54 PM IST
16
Anupama सीरियल की बहू ने बाथरुम में दिखाया हॉट अंदाज, पिक्स देखकर आ जाएंगे पसीने, देखें ग्लैमरस अवतार

एंटेरटेनमेंट डेस्क । इस समय के सबसे चर्चित  टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) और उसके किरदारों को लेकर लोगों में उत्सुकता है। इस सीरियल में लीड रोल निभा रहीं रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) हर घर की फेवरेट बहू बन चुकीं हैं। वहीं इस सीरियल के अन्य कलाकारों को लेकर भी लोगों में दिलचस्पी है। अनुपमा की बहू किंजल का रोल निधी शाह (Nidhi Shah) अदा कर रहीं हैं । अनुपमा सीरियल की ये सीधी-साधी  से बहू असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस है।  
 

26

अनुपमा सीरियल की ये सीधी-साधी बहू किंजल असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस है। वे बिंदास लाइफ जीती हैं। 
निधि शाह कई मौकों पर बोल्डनेस दिखा चुकी हैं।   निधि शाह (Nidhi Shah) सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ये पिक्स भी  शेयर करती रहती हैं। उनकी ग्लैमरस फोटोज देखकर आपको भी पसीना आ सकता है।  निधि का ये बोल्ड अंदाज उनके फैंस को दीवाना बना रहा है।

36

किंजल का बिंदास और बोल्ड अंदाज देखकर चौंके फैंस
 'अनुपमा' (Anupama) सीरियल में एक्ट्रेस Nidhi Shah काफी तारीफ बटोर रहीं हैं। अनुपमा की बहू किंजल के रुप में लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं। वहीं किंजल भी अपनी अदाकारी से दर्शकों पर खासा प्रभाव छोड़ रहीं हैं। किंजल शाह की सादगी लोगों को भा रही है, उन्हें देखकर लोग ऐसी ही बहू की ख्वाहिश भी करने लगे हैं। 

46

ग्लैमरस अंदाज देखकर फैंस हुए खुश
वहीं निधि शाह (Nidhi Shah) ने हाल में बाथरुम में नहाते हुए एक बोल्ड पिक्स सोशल मीडिया पर  शेयर की है। उनकी इस पिक ने तो जैसे इंटरनेट पर कहर बरपा दिया है।  एक्ट्रेस Nidhi Shah का ग्लैमरस अंदाज देखकर फैंस भी काफी खुश नजर  आ रहे हैं। उन्हें इस पिक के लिए जबरदस्त कमेंट मिल रहे हैं। 

56

Nidhi Shah ले रहीं हैं शावर 
 निधि शाह (Nidhi Shah) बाथरूम में शावर ले रही हैं। पिक में  नजर आ रहा है कि वो शावर के नीचे खड़ी होकर नहा रही है। निधि पूरी भीगी हुई हैं, उन्होंने अपर में  ब्लैक ब्रालेट पहनी हुई है। वहीं इस दौरान निधी का इरोटिक अंदाज आपको दीवान बना सकता है। 


 

66

ऐसा नहीं कि निधि ने पहली बार ऐसा  ग्लैमरस अंदाज दिखाया हो, इससे पहले भी उनकी कुछ तस्वीरें तहलका मचा चुकी हैं। हालांकि शावर के नीचे उनका ये लुक पहली बार फैंस के सामने आया है। जिसे जबरदस्त पापुलरटी मिल गई है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos