सहाना को बाथटब में नहाने की आदत थी, उनका शव भी बाथटब में ही मिला है। मकान मालिक ने इस संबंध में बताया कि सज्जाद ने उन्हें मदद के लिए आवाज़ दी थी, उन्होंने बताया कि जब वो वहां पहुंचे तो सहाना, सज्जाद की गोद में लेटी हुई है, वह मर चुकी थी। इसके बाद पुलिस को बुलया गया था।