क्या आपने देखा है नोरा फतेही का Utube Channel, इन स्टार्स के भी है लाखों सब्सक्राइबर

Published : Sep 19, 2021, 08:43 PM ISTUpdated : Oct 03, 2021, 07:31 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । नोरा के डांस या ग्लैमर को देर तक निहारने के लिए  आपके पास एक और जरिया है। इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो की लेंथ को लेकर भी कोई इश्यु नहीं हैं। दरअसल नोरा का एक यूट्यूब चैनल भी है। इंस्टाग्राम पर तो वे अपना जलवा दिखाती ही हैं, वहीं नोरा का खुद का यूट्यूब चैनल भी है।

PREV
17
क्या आपने देखा है नोरा फतेही का Utube Channel, इन स्टार्स के भी है लाखों सब्सक्राइबर

नोरा फतेही डांसिंग से ज्यादा अपने ग्लैमर के लिए जानी जाती है।  नोरा फतेही की एक-एक अदा पर उनके फैंस अपनी जान न्यौछावर करते हैं। नोरा वैसे तो सोशल मीडिया के हर सेक्शन पर एक्टिव रहती हैं । उन्हें आप इंस्टाग्राम पर शार्ट वीडियो में जलवा बिखरते हुए देख सकते हैं।
 

 

 


 

 

 

27

नोरा फतेही (Nora Fatehi)
नोरा के डांस या ग्लैमर को देर तक निहारने के लिए  आपके पास एक और जरिया है। इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो की लेंथ को लेकर भी कोई इश्यु नहीं हैं। दरअसल नोरा का एक यूट्यूब चैनल भी है। इंस्टाग्राम पर तो वे अपना  जलवा दिखाती ही हैं, वहीं नोरा का खुद का यूट्यूब चैनल भी है।

37

नोरा के 20 लाख 93 हजार सब्सक्राइबर्स

नोरा फतेही के यूट्यूब पर 20 लाख 93 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। नोरा ना केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में लोग इस यूट्यूब चैनल पर उन्हें फॉलो करते हैं और उनका चैनल सब्सक्राइब किया हुआ है। यूट्टूब पर उन्हें जबरदस्त कमेंट भी मिलते हैं। नोरा के अलावा भी कई स्टार्स  सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं । उनकी बडी  फैन फॉलोइंग है।

47

 आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
आलिया भट्ट भी अपना यूट्यूब चैनल चला रही हैं। हालांकि उनके शेयर किए गए वीडियो पर लोग उन्हें ट्रोल भी करते है। यूट्यूब पर आलिया के 10 लाख 59 हजार सब्सक्राइबर्स हैं।

57

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)
माधुरी दीक्षित की भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। माधुरी दीक्षित का अपना यूट्यूब चैनल भी है, वो अपने पुराने वीडियो शेयर करती रहती हैं। माधुरी के सब्सक्राइबर में मध्यम उम्र के साथ यूथ भी बढ़ी संख्या में मौजूद हैं।    माधुरी के यूट्यूब पर 10 लाख 5 हजार सब्सक्राइबर्स हैं।

67

कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh)
नोरा ही नहीं बॉलीवुड कई कलाकार अपना यूट्टूब चैनल चला रहे हैं। कॉमेडियन भारती सिंह भी अपना यूट्यूब चैनल चलाती है। कॉमेडियन भारती सिंह ने अपना एक यूट्यूब चैनल चला रही हैं, इसका नाम  भारती टीवी है। इस चैनल पर  भारती कामेडी कंटेट शेयर करती हैं। 

77

वरुण धवन (Varun Dhawan)
वरुण धवन यूं तो फिल्मों के अलावा विज्ञापनों में एक्टिव रहते हैं । वहीं वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुछ ना कुछ करते रहते हें।  वरुण धवन भी एक  यूट्यूब चैनल चला रहे हैं। वरुण इस चैनल पर अपनी फिल्मों और काम के बारे में चर्चा करते रहते हैं।  वरुण धवन के यूट्यूब पर 5 लाख 26 हजार फॉलोअर्स हैं। 

Recommended Stories