हीरा मणि हैं सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ! करीना कपूर को कह चुकी है मोटी, सुंदरता में कटरीना, दीपिका को करती हैं फेल

एंटरटेनमेंट डेस्क, Heera Salman is the most beautiful actress : बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ शामिल की जाती हैं, वहीं करीना कपूर की खूबसूरती के चर्चे आम है। लेकिन इन तीनों एक्ट्रेस को कोई चुनौती देते हुए मज़ाक बनाए तो उसकी दाल बॉलीवुड में तो नहीं गल सकती है। हां यही बात कोई पाकिस्तानी एक्ट्रेस कह दे तो कोई और बात है। हीरा मणि पाकिस्तान ही नहीं बॉलीवुड में तमाम खूबसूरत एक्ट्रेसेस के ग्लैमर को चुनौती देती हैं। उनको बस एक बाद देखने के बाद कोई भी उनके प्रशंसकों में शुमार हो जाता है। देखें उनका जानलेवा अदाएं....  

Rupesh Sahu | Published : May 23, 2022 3:16 PM IST / Updated: May 25 2022, 11:51 PM IST
17
हीरा मणि हैं सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ! करीना कपूर को कह चुकी है मोटी, सुंदरता में कटरीना, दीपिका को करती हैं फेल

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हीरा मणि भारत की टॉप अभिनेत्री  करीना कपूर, कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण ( Kareena Kapoor, Katrina Kaif and Deepika Padukone) पर भी उल जलूल कमेंट कर चुकी हैं। 

27

 वहीं बीते दिनों हीरा मणि की एक वीडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें वह कह रही थी कि करीना कपूर अब फैटी हो गई हैं।  एक्ट्रेस ज्यादातर बॉलीवुड एक्ट्रेस को फॉलो करती हैं, वही भारत के ही टॉप सांग पर परफॉर्म करती हैं।  

37

हीरा सलमान पाकिस्तान की बेहद चर्चित एक्ट्रेस हैं। शादी के बाद उन्होंने पति के सरनेम को एडॉप्ट करते हुए अपना नाम हीरा मणि कर लिया है। हीरामें गजब का टैलेंट भी है।

47

 एक्ट्रेस के अलावा पाकिस्तान में प्रोग्राम को प्रेजेंट करती हैं। वे सिंगर के साथ रेडियो और वीडियो जॉकी भी रह चुकी हैं। हीरा  पाकिस्तान के कई टीवी  शो और वेब सीरीज में बड़े रोल प्ले कर चुकी हैं।  

57

हीरा ने अपने दम पर ये मुकाम हासिल किया है। मात्र 19 साल की उम्र में  उन्होंने  सलमान साकिब मणि से निकाह किया था।  2008 में हुए इस निकाह के बाद दोनों के दो बच्चे भी हैं। 

67

हीरा ने प्रीत ना करियो कोई, जब वी वेड, सुन यारा, यकीन का सफर, दो बोल, कशफ, यूं तो है प्यार बहुत और में हारी पिया  (Heera ne preet na karyo koi, Jab we wed, Sun yaara,  Do bol, Kashf, Yun to hai pyar bahu)  समेत की पाकिस्तानी सीरियल्स में काम किया है।

77

उनकी खूबसूरती के चर्चे पाकिस्तान ही नहीं भारत में भी बहुत होते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी और फैंस फॉलोइंग है।  

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos