सिद्धार्थ शुक्ला की पुरानी चैट पढ़कर ही सोती है ये सेलेब्रिटी, कहा- आपको नहीं दिखा सकती वो बातें

एंटेरटेनमेंट डेस्क। Siddharth Shukla के साथ बिग बॉस के घर में रहीं इस सेलेब्रिटी को रह  रहकर उनकी याद सताती है।  बिग बॉस 14 में दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली थी । अब सिद्दार्थ शुक्ला के निधन के बाद इस एक्ट्रेस को कुछ भी अच्छा नहीं लगता है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 24, 2021 2:45 PM IST / Updated: Sep 24 2021, 08:21 PM IST
17
सिद्धार्थ शुक्ला की पुरानी चैट पढ़कर ही सोती है ये सेलेब्रिटी, कहा- आपको नहीं दिखा सकती वो बातें

एंटेरटेनमेंट डेस्क। Siddharth Shukla के साथ बिग बॉस के घर में रहीं इस सेलेब्रिटी को रह रहकर उनकी याद सताती है। बिग बॉस 14 में दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली थी । अब सिद्दार्थ शुक्ला के निधन के बाद इस एक्ट्रेस को कुछ भी अच्छा नहीं लगता है।

27

हिना और सिद्धार्थ (Siddharth Shukla) की बिग बॉस शो में शानदार ट्यूनिंग थी, बिग बॉस के घर निकलकर दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद हिना बेहद दुखी हैं।  हिना खान ने सिद्धार्थ शुक्ला से हुई पुरानी चैट के संबंध में अपने इमोशन शेयर किए हैं। 

37

हिना (Hina Khan) ने किया सिद्धार्थ शुक्ला  (Siddharth Shukla) को याद
हिना खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके पिता के इंतकाल हो जाने के बाद  सिद्धार्थ ने उनसे चैट के जरिए बात की थी।  हिना को उदासी से बाहर निकालने के लिए सिद्धार्थ ने उनसे चैट के जरिए बातचीत की थी।
 

47

हिना (Hina Khan) ने एक इंटरव्यु के दौरान कहा कि  सिद्धार्थ के निधन ने मुझे हिलाकर रख दिया,  मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती कि मैंने क्या महसूस किया, मैं बस यही कहना चाहती हूं कि मैं उसे काफी मिस करती हूं। ये काफी दुर्भाग्यवश चीज है जो अचानक ही हो गई। 
 

57

हिना ने कहा कि ''मुझे याद है जब मेरे पिता का निधन हुआ था तब सिद्धार्थ  (Siddharth Shukla) ने मुझे फोन किया था, मैंने उसके फोन पर रिप्लाई नहीं किया था। फिर उसने मुझे मैसेज किया था, मैं करीब 2-3 मिनट तक उससे चैट  करती रही। उसने मेरा मूड चेंज करने की कोशिश की, इस बीच मेरे  चेहरे पर मुस्कान भी आई। हिना खान ने कहा कि  वे उस चैट को शेयर नहीं कर सकती, लेकिन अभी भी मैं उस चैट को पढ़ती हूं, मैं ये चैट उसकी फैमिली के साथ भी शेयर करूंगी ताकि उनके चेहरे पर भी मुस्कान आए।  यकीनन ही वे सिद्धार्थ की ज्यादा से ज्यादा यादों को संजोने की कोशिश कर रहे होंगे.''

67

सिद्धार्थ के निधन से उनकी सबसे खास दोस्त शहनाज गिल (SHANAZ GIL) को बड़ा झटका लगा है।  शहनाज अभी भी सिद्धार्थ को खोने के गम से उबर नहीं पाई हैं। 

77

बिग बॉस  शो में सिद्दार्थ शुक्ला, शहनाज गिल की जोड़ी तो हिट हो गई थी। वहीं इस रियलिटी शो में हिना खान ने भी जमकर तारीफें बटोरीं थी। हिना खान और सिद्दार्थ शुक्ला के बीच बिग बॉस ट्राफी का कड़ा मुकाबला भी देखने को मिला था।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos