पॉप स्टार के गैराज में कई exotics शामिल हैं, जिन्हें खास उनकी पसंद पर तैयार किया गया है। इन कारों को देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि ये सड़कों पर चलती होंगी। इन कारों को फेमस वेस्ट कोस्ट कस्टम्स द्वारा ट्यून किया गया था। वहीं उनके गैराज में लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर्स, उरुस, बोन-स्टॉक, मर्सिडीज-बेंज जी 63, एएमजी 4X4-2 जैसी कारें मौजूद हैं।