करीना के सामने कह दी थी वो बात
मधुर भंडारकर ने बताया कि एक बार उन्होंने करीना कपूर को मजाक में बोला था, ‘हीरोइन’ फिल्म में जितना पैसा कपड़ों पर खर्च कर दिया, उससे कम बजट में चांदनी बार फिल्म बना दी थी। भंडारकर का कहना है कि इस विषय पर फिल्म बनाने का फैसला काफी रिस्की था। इस फिल्म के टाइटिल से ही लोगों को दिक्कत थी। फिल्म के टाइटल से ये बी-ग्रेड की फिल्म लग रही थी। उन्होंने कहा, वो इस फिल्म को लेकर छह महीने तक शोध करते रहे।