बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे कपड़ों पर पैसे खर्च नहीं करती, अपनी ही शादी में पहन ली थी फटी साड़ी

राधिका का जन्म 7 सितंबर 1985 को पुणे में हुआ था। राधिका की फिल्मों में एन्ट्री भी बिल्कुल फिल्मी है। वहीं राधिका अपनी ही शादी में फटी-पुरानी साड़ी पहनकर पहुंच गईं थीं,एक इंटरव्यु में राधिका ने बताया कि मैं उन लोगों में से नहीं हूं कि अपनी शादी पर केवल कपड़ों में ढेर सारे पैसे लगा दूं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 7, 2021 8:32 AM IST / Updated: Sep 07 2021, 02:15 PM IST
16
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे कपड़ों पर पैसे खर्च नहीं करती, अपनी ही शादी में पहन ली थी फटी साड़ी

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। एक्टिंग तो उनकी शानदार होती ही है वहीं उनका जिंदगी जीने का अंदाज ही निराला है। आज 7 सिंतबर का उनका बर्थडे है। राधिका महाराष्ट्रीयन फैमिली से आती  हैं। राधिका का जन्म 7 सितंबर 1985 को पुणे में हुआ था। राधिका की फिल्मों में एन्ट्री भी बिल्कुल फिल्मी है।

26

फिल्मी अंदाज में हुई फिल्मों में एंट्री 
 दरअसल जब वो क्‍लासिकल डांस 'कथक' सीख रही थीं, इसी दौरान एक कास्टिंग डायरेक्टर की निगाह उन पर पड़ी डांस के साथ राधिका की आकर्षक मुखमुद्रा ने उन्हें प्रभावित किया, इसके बाद उसी मौके पर डॉयरेक्टर ने ऑफर दे दिया। 
 

36

राधिका ने बंगाली और मराठी फिल्मों में अपने सशक्त अभिनय से सबका मन मोह लिया। वहीं हिंदी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने  'मांझी'- द माउंटेन मैन फिल्म में वाहवाही बटोरी, इसके अलावा  'वाह लाइफ हो तो ऐसी', 'रक्त चरित्र', 'रक्त चरित्र 2', 'शोर इन द सिटी', 'बदलापुर', और 'हंटर' जैसी फिल्में में किरदार निभाया जिसकी खूब तारीफें हुईं।

46

अपनी शादी में पहन ली थी फटी-पुरानी साड़ी
राधिका आप्टे की शादी की कहानी सनुकर आप चौंक जाएंगे। एक इंटरव्यू के दौरान राधिका आप्टे ने बताया था कि, ‘मैंने रजिस्टर्ड शादी की थी, इस दिन मैंने अपनी दादी की पुरानी साड़ी पहनी थी, इस साड़ी में कई सारे छेद थे, लेकिन फिर भी मैंने किसी की परवाह ना करते हुए  वहीं साड़ी पहनी थी, मैं अपनी दादी के काफी करीब थी, वो मेरी फेवरेट हैं, मैं उन लोगों में से नहीं हूं कि अपनी शादी पर केवल कपड़ों में ढेर सारे पैसे लगा दूं।

56

इस विदेशी म्यूजिशियन से की है शादी 
 राधिका ने कहा कि हालांकि इसके बाद उन्होंने पूरे रीति रिवाजों के साथ भी शादी की, जिसके लिए उन्होंने नया आउटफिट खरीदा था।  क्योंकि मैं उस दिन अच्छा लगना चाहती थी.'भी बेहद अलग हैं। बता दें कि राधिका आप्टे ने  साल 2012 में विदेशी म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी। दोनों की मुलाकात साल 2011 में हुई थी जब वो कंटेम्परेरी डांस सीखने के लिए लंदन गई थीं। 

66

7 सितंबर 1985 को तमिलनाडु के वेल्लोर में जन्मी राधिका आप्टे आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड में बहुत कम एक्ट्रेस ऐसी हैं, राधिका आप्टे का रंग जरुर सांवला है, लेकिन उनके अभिनय में हर रंग मौजूद है। बता दें कि  'पार्च्ड' सीजलिंग सीन देने के बाद राधिका रातोंरात हॉटस्टार बन गई थी, हालांकि इस फिल्म के लिए राधिका आप्टे को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस में बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला था। राधिका आप्टे ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगाली, मराठी और अंग्रेजी भाषाओं में फिल्में की हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos