राधिका का जन्म 7 सितंबर 1985 को पुणे में हुआ था। राधिका की फिल्मों में एन्ट्री भी बिल्कुल फिल्मी है। वहीं राधिका अपनी ही शादी में फटी-पुरानी साड़ी पहनकर पहुंच गईं थीं,एक इंटरव्यु में राधिका ने बताया कि मैं उन लोगों में से नहीं हूं कि अपनी शादी पर केवल कपड़ों में ढेर सारे पैसे लगा दूं।