Published : May 15, 2022, 03:17 PM ISTUpdated : May 15, 2022, 03:21 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Sara Ali Khan is gorgeous in latest monochrome photoshoo : सारा अली खान बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक हैं। फैंस उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखना बेहद पसंद करते हैं। सारा अपने इंस्टा अकाउंट पर लगातार पिक्स अपलोड करके फैंस को सरप्राइज करती रहती हैं। उनके सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट ने एक बार फिर फैंस की दिलों की धड़कने बढ़ा दी हैं। वे शानदार तस्वीरों और वीडियो से अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। देखें एक्ट्रेस का स्टनिंग लुक...
सारा अली खान ने इन दिनों अपनी कश्मीर यात्रा से अपनी लुभावनी तस्वीरों के जरिए अपने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है, उन्होंने मोनोक्रोम पिक्स एक और सीरीज के साथ सभी को चौंका दिया है। सारा अली खान का अब हम आपको वही अंदाज दिखायेंगे...
26
पहली तस्वीर में सारा अली खान को ब्लैक ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन, big collar and a bow के साथ देखा जा सकता है। उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ रखा है और एक हाथ ऊपर करके उन्हें स्टाइलिश अंदाज में पोज देते देखा जा सकता है।
36
अगली तस्वीर में वह कैमरे से दूर दिख रही हैं और क्रॉस हाथों से पोज दे रही हैं। वो इस तस्वीर में शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं। इस पिक में उनका फेसकट शानदार नजर आ रहा है।
46
तीसरी तस्वीर में उनका आश्चर्य मिश्रित चेहरा दिखाई दे रहा है। वो अपने दोनों हाथ अपनी पॉकिट में डाले हुए नजर आ रही हैं। उनका लुक सीधे कैमरे की तरफ है।
56
चौथी तस्वीर में सारा अली खान ने फिल्मी लुक दिया है, वो इस तरह खड़ी है कि उनकी तिरछी कमर उनके शानदार फिगर की नुमाइश कर रही है। दोनों हाथों से उन्होंने बालों को सहला रही है। ये पिक्स जबरदस्त फील पैदा कर रही है।
66
आखिरी तस्वीर में सारा इस बैकलेस ड्रेस में अपनी टोन्ड बैक फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस पिक में जबरदस्त अपील करते दिख रही है। उन्होंने बैकलेस ड्रेस में अपने बेहतरीन उतरे हुए कंधों को भी दिखाया है। एक्ट्रेस इन मोनोक्रोम तस्वीरों में शानदार लग रही है। उसने तीन काले हुकुम के साथ पिक्स को कैप्शन दिया।