नयनतारा की शादी की 7 PHOTOS, कहीं वरमाला में दिखी मस्ती तो कहीं विग्नेश ने किया अपनी दुल्हन को KISS

Published : Jun 09, 2022, 06:36 PM ISTUpdated : Jun 09, 2022, 08:08 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Vignesh Shivan shares the most beautiful pics of Nayantara : नयनतारा और विग्नेश शिवन  गुरुवार को अपने दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में एक खूबसूरत समारोह में शादी के बंधन में बंध गए।  चेन्नई में हुए शादी समारोह में शाहरुख खान, एटली, मणिरत्नम, रजनीकांत, सूर्या, विजय सेतुपति, बोनी कपूर, थलपति विजय और अन्य हस्तियां मौजूद रहीं। विग्नेश सिवान ने शादी की पिक्स शेयर करते हुए बहुत सुंदर मैसेज दिया है। देखें इस शादी की शानदार तस्वीरें.... 

PREV
17
नयनतारा की शादी की 7 PHOTOS, कहीं वरमाला में दिखी मस्ती तो कहीं विग्नेश ने किया अपनी दुल्हन को KISS

सुपरस्टार रजनीकांत शादी में पहुंचने वाले पहले कुछ मेहमानों में से एक थे। वहीं कहा जा रहा है कि  रजनीकांत ने अपने हाथों से विग्नेश शिवान को मंगलसूत्र सौंपा। 

27

रजनीकांत के दिए इस मंगलसूत्र को शिवान ने नयनतारा के गले में बांधा। वहीं  सिवान ने इसकी एक आधिकारिक पिक भी शेयर की है।

37

नयनतारा और रजनीकांत एक दूसरे के साथ बहुत क्लोज करते हैं। उन्होंने चंद्रमुखी, दरबार और अन्नात्थे जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है। वह रजनीकांत की कुसेलन और शिवाजी में एक कैमियो भूमिका में भी दिखाई दीं।
 

47

सिवान ने शादी की तस्वीर शेयर करते हुए इसे शानदार कैप्शन दिया है।  उन्होंने इसे कैप्शन दिया - On a scale of 10 …She’s Nayan & am the one ☝️ By God’s Grace :) jus married #Nayanthar, ।” सिवान ने इसे भगवान और इस सृष्टि की कृपा के अलावा , अपने  माता-पिता और सबसे अच्छे दोस्तों का आशीर्वाद बताया है।

57

Nayanthara and Vignesh Shivan की धूमधाम से शादी संपन्न हुई है। इसमें नयनतारा तो बेहद खूबसूरत दिख ही रहीं थी, वहीं सिवान का आकर्षण भी कम नहीं था।  

67

नयनतारा और विग्नेश शिवन ने 9 जून को महाबलीपुरम के शेरेटन पार्क में एक भव्य  समारोह में शादी  के अटूट बंधन में बंध गए। इस शादी में बॉलीवुड के दिगग्ज सितारों का जमावड़ा लगा रहा, वहीं अब बधाइयों का सिलसिला शुरु हो गया है। 

77

कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दी हैं। नयनतारा और विग्नेश की शादी की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा: "आपको ढेर सारा प्यार भेज रहीं हूं। बधाई हो! #Nyanthara @wikkiofficial।" उन्होंने इसमें एक बधाई का इमोजी भी लगाया है। बता दें कि नयनतारा कैटरीना कैफ की मेकअप लाइन के प्रमोशनल वीडियो का हिस्सा थीं और दोनों सुपर लेडीज को भी BFFs की तरह बॉन्डिंग करते देखा गया था।

Read more Photos on

Recommended Stories