फैक्ट चेक
वायरल हो रही पोस्ट भ्रामक है, ये घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की है, जहां 10 साल की एक बच्ची को उसकी विधवा मां ने 40 वर्षीय तारिक महमूद के हाथ बेच दिया। हालांकि, पुलिस ने इस शादी को नाकाम करते हुए उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया। रिवर्स इमेज सर्च के सहारे हमने पाया कि कई पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल से ये तस्वीर पोस्ट करते हुए इस घटना की निंदा की गई है। पाकिस्तान में समाजसेवा से जुड़े कुछ एनजीओ ने दावा किया है कि ये घटना पंजाब प्रांत के अहमदपुर शरकिया की है।
इस आधार पर हमने कुछ उर्दू कीवर्ड्स के सहारे इंटरनेट सर्च किया तो हमें पाकिस्तान की कई न्यूज वेबसाइट और पोर्टल मिले, जिन्होंने 18 अगस्त को इस घटना के बारे में खबरें छापी हैं। इन खबरों के मुताबिक, पंजाब पुलिस सही वक्त पर मौके पर पहुंच गई और इस बाल विवाह की कोशिश को नाकाम कर दिया। ये घटना पंजाब प्रांत के बहावलपुर जिले में अहमदपुर शरकिया के राम काली इलाके में हुई थी।