10 साल की मासूम को ब्याहकर ला रहा था 40 साल का अधेड़ आदमी...तस्वीर देख भड़के लोग, जानिए कहां का है मामला?

फैक्ट चेक डेस्क.  दुल्हन के जोड़े में एक छोटी बच्ची की तस्वीर सांप्रदायिक दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में ये  बच्ची एक अधेड़ उम्र के आदमी के साथ बैठी है। कई फेसबुक यूजर दावा कर रहे हैं कि 10 साल की इस बच्ची की शादी शिवनाथ चतुर्वेदी नाम के 40 साल के व्यक्ति के साथ की गई, जो बच्ची के दिवंगत पिता अशोक चतुर्वेदी का चचेरा भाई है। तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि बच्ची मुस्लिम समुदाय से है और 40 साल के बुजुर्ग के साथ उसका निकाह कर दिया गया। फैक्ट चेक में जानिए आखिर सच क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Sep 5, 2020 4:18 PM / Updated: Sep 05 2020, 04:22 PM IST
15
10 साल की मासूम को ब्याहकर ला रहा था 40 साल का अधेड़ आदमी...तस्वीर देख भड़के लोग, जानिए कहां का है मामला?

खबरों के मुताबिक, इस 10 वर्षीय बच्ची ने कुछ साल पहले अपने पिता को खो दिया था। उसकी मां ने बच्ची को बेच दिया।

25

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

तस्वीर के साथ हिंदी में लिखा गया है, “10 साल की यतीम बच्ची अनीता का 40 साल के स्वर्गीय पिता अशोक चतुर्वेदी के चचेरे भाई शिवनाथ चतुर्वेदी से विवाह करवाई गई , बहुत ही बेगैरत कोम है । लानत उस पंडित पर जिसने विवाह करवाई। लानत बेशुमार उन लोगो पर जो भोज खाने गए । और लानत उस दीन पर जो ऐसी बेमेल बाल-विवाह को वाजिब करार देता है।”

35

कई अन्य फेसबुक यूजर दावा कर रहे हैं कि ये 10 साल की बच्ची अमीना है जिसकी शादी एक मुस्लिम व्यक्ति से की गई थी, जो बच्ची के दिवंगत पिता का चचेरा भाई है। ये दोनों तरह के दावे ज्यादातर भारतीय यूजर्स ने किए हैं।
 

45

फैक्ट चेक

 

वायरल हो रही पोस्ट भ्रामक है, ये घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की है, जहां 10 साल की एक बच्ची को उसकी विधवा मां ने 40 वर्षीय तारिक महमूद के हाथ बेच दिया। हालांकि, पुलिस ने इस शादी को नाकाम करते हुए उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया। रिवर्स इमेज सर्च के सहारे हमने पाया कि कई पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल से ये तस्वीर पोस्ट करते हुए इस घटना की निंदा की गई है। पाकिस्तान में समाजसेवा से जुड़े कुछ एनजीओ ने दावा किया है कि ये घटना पंजाब प्रांत के अहमदपुर शरकिया की है।

 

इस आधार पर हमने कुछ उर्दू कीवर्ड्स के सहारे इंटरनेट सर्च किया तो हमें पाकिस्तान की कई न्यूज वेबसाइट और पोर्टल मिले, जिन्होंने 18 अगस्त को इस घटना के बारे में खबरें छापी हैं। इन खबरों के मुताबिक, पंजाब पुलिस सही वक्त पर मौके पर पहुंच गई और इस बाल विवाह की कोशिश को नाकाम कर दिया। ये घटना पंजाब प्रांत के बहावलपुर जिले में अहमदपुर शरकिया के राम काली इलाके में हुई थी।

55

ये निकला नतीजा 

 

बच्ची की मां ने बच्ची को उसके 40 वर्षीय चचेरे भाई तारिक महमूद के हाथ बेच दिया। पुलिस ने तारिक महमूद को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को सुरक्षित जगह पहुंचाया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इस घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है जो मौके से फरार हो गए थे। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos