लड़कों ने बुर्का पहना, महिला बनकर जामिया में किया प्रोटेस्ट, सामने आई वायरल फोटो की सच्चाई

Published : Dec 17, 2019, 07:30 PM ISTUpdated : Dec 17, 2019, 07:31 PM IST

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून 2019 के लिए दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रही जामिया यूनिवर्सिटी की छात्राएं काफी सुर्खियों में हैं। ये छात्राएं अपनी हिम्मत और जज्बे के लिए तारीफें पा रही हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर जामिया की छात्राओं को लेकर एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि, बुर्का पहनकर मर्द आंदोलन कर रहे थे। फोटो के वायरल होने के बाद हमने इसकी फैक्ट चेकिंग तो तस्वीर से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।   

PREV
14
लड़कों ने बुर्का पहना, महिला बनकर जामिया में किया प्रोटेस्ट, सामने आई वायरल फोटो की सच्चाई
सोशल मीडिया पर भयानक रूप से वायरल ये इस फोटो में बुर्के में एक युवक दिखाई दे रहा है। जिसे फेसबुक, ट्विटर पर एक मैसेड कॉपी-पेस्ट करके शेयर किया जा रहा है। दवा किया जा रहा है कि, जामिया_मिलिया की एक प्रदर्शनकारी महिला जब आगजनी और पत्थरबाजी करते हुए पकड़ी गई, तो अंदर से ऐसी निकली, बड़ा टेलेंट है यार। तस्वीर में एक युवक को दिखाया गया है जो बुर्का पहने हैं, उसके कपड़े खुले है और अंदरूनी वस्त्र नजर आ रहे हैं।
24
दिल्ली में विरोध प्रदर्शन में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प में सैकड़ों फोटो सामने आई हैं। इसी बीच जामिया की छात्राएं भी प्रोटेस्ट में नजर आईं हैं। उन्ही को टारगेट कर लोग पुरूषों को महिला बनकर प्रदर्शन में शामिल होने का दावा कर रहे हैं। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये जामिया की एक प्रदर्शनकारी छात्रा है जो कोई पुरूष था ये फर्जीवाड़ा पुलिस ने खोल दिया। हालांकि हमने तस्वीर की जांच की तो मामला इसके बिल्कुल उलट निकला।
34
दरअसल वायरल तस्वीर का जामिया और उसकी छात्राओं से कोई लेना-देना नहीं है ये तस्वीर एक चोर की है जो महिला बनकर चोरी करता था और पकड़ा गया। गूगल रिवर्स सर्च इमेज के जरिए हमने पाया कि ये फोटो साल 2017 की है। मिस्र के शार्किया टुडे की एक समाचार वेबसाइट पर 25 अगस्त, 2017 को एक खबर छपी, महिला बनकर ये युवक बच्चों की चोरी करता था, लोगों को शक हुआ तो पकड़कर पुलिस को दे दिया। घटना काहिरा क्षेत्र की बताई गई।
44
ये निष्कर्ष निकलता है कि, ये फोटो जामिया से जुड़ी नहीं है और इसका विरोध प्रदर्शन से कोई वास्ता नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल ये खबर पूरी तरह फेक न्यूज है।

Recommended Stories