adidas मुफ्त दे रहा है 3100 जूते और टीशर्ट्स? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लिंक, जानें सच

फैक्ट चेक डेस्क. adidas giving free pair of shoes: सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि मशहूर कंपनी एडिडास अपनी 96वीं सालगिरह मना रही है और लोगों को 3100 जूते और टीशर्ट्स फ्री दे रही है। सोशल मीडिया पर एक मैसेज जमकर शेयर किया जा रहा है लोग इसे सच मानकर साझा कर रहे हैं। साथ ही एडिडास के जूते-टीशर्ट मुफ्त पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर रहे हैं। फैक्ट चेक में जानें आखिर क्या है सच? 

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2020 3:42 PM / Updated: Sep 06 2020, 03:45 PM IST
15
adidas मुफ्त दे रहा है 3100 जूते और टीशर्ट्स? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लिंक, जानें सच
25

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

इस मैसेज का कंटेंट इंग्लिश में है जिसका हिंदी अनुवाद है- ‘एडिडास अपनी 96वीं सालगिरह मनाने के लिए 3100 जोड़ी जूते और टी-शर्ट्स मुफ्त में दे रहा। जल्दी करें! अपने मुफ्त जूतों की जोड़ी के लिए पाएं : http://www.adidas.uk-size.club।’ लोगों को इस मैसेज में लिंक पर क्लिक करने की सलाह दी जा रही है।

 

35

फैक्ट चेक

 

आजकल फर्जी लिंक के माध्यम से स्कैम की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। हमने इस मैसेज की पड़ताल करने के लिए सबसे पहले जरूरी कीवर्ड्स से इंटरनेट पर सर्च किया। हमें ऐसी कोई प्रामाणिक रिपोर्ट नहीं मिली ,जो इस तरह के किसी दावे की पुष्टि करती हो। इसके उलट हमें ऐसे तमाम आर्टिकल्स मिले, जो एडिडास के नाम पर पहले चले स्कैम से बचने की सलाह दे रहे हैं। 

 

हमें गूगल सर्च के दौरान ऐसी वेबसाइट मिली, जिसपर वायरल मैसेज की तरह ही एडिडास के फ्री जूतों, टी-शर्ट्स मिलने का दावा किया जा रहा है। 

45

हमें ट्विटर सर्च में पिछले साल अक्टूबर के दो ट्वीट मिला। ये दोनों ट्वीट एक ही यूजर ने किए हैं। इसमें एडिडास को टैग करते हुए इसी तरह के एक वायरल मैसेज के बारे में बताया गया है। 

 

हमारी अबतक की पड़ताल में ये साबित हो गया कि ये मैसेज काफी दिनों से सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। हमने इस मैसेज का सच जानने के लिए सीधे एडिडास कंपनी से ही संपर्क किया। एडिडास की तरफ से हमें मेल पर जवाब दिया गया कि कंपनी ऐसा कोई ऑफर नहीं चला रही है। एडिडास ने लोगों से इस तरह के किसी भी कॉल/मैसेज/ईमेल से बचने की सलाह दी है।
 

55

ये निकला नतीजा 

 

एडिडास के नाम पर वायरल हो रहा ये मैसेज फर्जी है। एडिडास की तरफ से फ्री में जूते और टीशर्ट नहीं मिले रहे। कंपनी ने ऐसे मैसेज से बचने की सलाह दी है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos