FAKE CHECK: अजय देवगन ने राम मंदिर के लिए दान किए हैं 18 करोड़? जानें सच्चाई

फेक चेक डेस्क. राम मंदिर निर्माण में दान-पुण्य को लेकर काफी खबरें चल रही हैं। देशभर में लोगों से चंदा इकट्ठा करवाया जा रहा है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी राम मंदिर के लिए दान कर चुके हैं। वहीं बहुत से राजनेता भी। अब इसी बीच एक्टर अजय देवगन को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हैं। यूजर्स का दावा है कि अजय देवगन ने राम मंदिर निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपये दान किए हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसा ही दावा कर रहे हैं। फेक चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच्चाई क्या है?

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2021 8:48 AM IST / Updated: Mar 17 2021, 02:20 PM IST
15
FAKE CHECK: अजय देवगन ने राम मंदिर के लिए दान किए हैं 18 करोड़? जानें सच्चाई

15 जनवरी से 27 फरवरी 2021 तक राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने का अभियान चलाया गया था जिसमें तकरीबन 2000 करोड़ रुपये इकट्ठा हुए थे। अक्षय कुमार और गुरमीत चौधरी जैसे बॉलीवुड सितारों ने लोगों से मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की थी। साथ ही, खुद भी इसमें सहयोग करने की बात कही थी।

25

वायरल पोस्ट क्या है?

 

एक फेसबुक यूजर ने अजय देवगन की एक फोटो के साथ लिखा, “राम मंदिर के लिए अजय देवगन ने दिए 18 करोड़ जय श्री राम”

35

फेक चेक

 

नहीं, राम मंदिर निर्माण के लिए अजय देवगन ने कोई धनराशि दान नहीं की है। यह  कोरी अफवाह है। अजय ने अभी तक मंदिर निर्माण के लिए कोई दान नहीं किया है। अजय देवगन की पीआर टीम ने इस बात की पुष्टि की कि राम मंदिर निर्माण के लिए उनके 18 करोड़ रुपये दान करने का दावा फर्जी है। उन्होंने अभी तक ऐसा कोई दान नहीं दिया है।

45

हमें ऐसी कोई ​न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें अजय देवगन के राम मंदिर निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपये दान करने की बात लिखी हो। अजय के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी इस बाबत कोई जानकारी नहीं है।

 

पिछले साल अजय देवगन को लेकर अफवाह उड़ी थी कि उन्होंने एक मन्नत मांगी है कि अगर उनकी फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ हिट हो गई तो वो राम मंदिर निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपये दान करेंगे। उस वक्त भी ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ जैसी कई वेबसाइट्स ने इसकी सच्चाई बताई थी।

55

ये निकला नतीजा

 

अजय ने पिछले साल लॉकडाउन से प्रभावित फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज’ (FWICE) संस्था को 51 लाख रुपये दान दिए थे। जाहिर है कि अजय देवगन के राम मंदिर निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपये दान करने का दावा अफवाह है।

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos