हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें अजय देवगन के राम मंदिर निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपये दान करने की बात लिखी हो। अजय के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी इस बाबत कोई जानकारी नहीं है।
पिछले साल अजय देवगन को लेकर अफवाह उड़ी थी कि उन्होंने एक मन्नत मांगी है कि अगर उनकी फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ हिट हो गई तो वो राम मंदिर निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपये दान करेंगे। उस वक्त भी ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ जैसी कई वेबसाइट्स ने इसकी सच्चाई बताई थी।