सलमान खान के नाम डाले वोट तो किसी ने हीरोइन की FAKE ID से बुक कर लिया होटल, दंग रह गए स्टार्स

फैक्ट चेक डेस्क: Bollywood Celebrities Fake  ID: दोस्तों, सोशल मीडिया का दौर है और करोड़ों लोग फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और यूट्यूब पर जुड़े रहते हैं। इसके साथ ही आप सच्ची और झूठी खबरों का शिकार होते हैं। सोशलम मीडिया पर फर्जी खबरों (FAKE NEWS) का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है। इसमें अधिकतर फिल्मी सितारें (Bollywood Stars Fake News) शिकार होते हैं। आज हम अपने आर्टिकल में उन सेलिब्रिटी के बारे में बात करने जा रहे है जिनकी फेक आईडी बनाकर लोगों ने उनका इस्तेमाल किया। किसी सेलिब्रिटी की फोटो आईडी से फाइव स्टार होटल बुक करके मजे उड़ाए गए तो किसी के नाम से लोग राशन भर ले गए।
 

फेक खबरों से सावधान रहने के लिए हम आपको बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की फेक आईडी (Bollywood Celebrities Fake  ID) वाली मोस्ट वायरल फेक खबरें बता रहे हैं। 

Kalpana Shital | Published : Jun 3, 2020 10:06 AM IST / Updated: Jun 06 2020, 01:23 PM IST

17
सलमान खान के नाम डाले वोट तो किसी ने हीरोइन की FAKE ID से बुक कर लिया होटल, दंग रह गए स्टार्स

इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान का हैं। यूपी के छोटे से शहर में सलमान खान के नाम और उनकी फोटो से राशन कार्ड बनवाया गया था जिसका लोग अपनी जरूरतों के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। 

27

इतना ही नहीं सल्लू मियां की सीनियर सिटिजन वाली वोटर आईडी भी बहुत चर्चा में रही। ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएसएमसी) के चुनाव के लिए जारी एक वोटर आईडी कार्ड में असल में सलमान खान की तस्वीर वोटर की तस्वीर की जगह छप कर जारी हो गई थी। ऐसा जानबूझ कर किया गया या गलती से यह तो साफ नहीं हुआ। गलती सिर्फ उम्र की होती तो भी ठीक था, गौर करने की बात यह है कि वोटर के नाम, उम्र और फोटो ही नहीं उसके पिता का नाम भी सलीम खान छाप दिया गया। सलमान के फर्जी वोटर आईडी कार्ड की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। 

37

हेट स्टोरी 4 की एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला उर्वशी के आधार कार्ड की फेक आईडी को किसी व्यक्ति ने फाइव स्टार होटल के कमरे को बुक करने के लिए इस्तेमाल किया था। उस व्यक्ति ने अभिनेत्री के नाम होटल लेकर मजे उड़ाए। जब इस मामले की पोल खुली तो रौतेला ने तुरंत एफआईआर दर्ज करवाई थी। हालांकि पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया था। 

47

प्रियंका चोपड़ा के नाम से भी राशन कार्ड बनवाने की घटना सामने आए थी जिसमे प्रियंका चोपड़ा के साथ साथ उनकी फोटो भी मौजूद थी। इसके अलावा देसी गर्ल के नाम एक रिलायंस जियो का फॉर्म काफी वायरल हुआ था। बाद में मिसेज जोनस ने इन फर्जी खबरों पर चुप्पी तोड़ सफाई पेश की थी। 

57

छरहरी काया वाली श्रद्धा कपूर भी फेक आईडी से बच नहीं पाई  थीं। उनकी फोटो का इस्तेमाल फेक वोटर आईडी बनाने के लिए किया गया था। तब ये मामला काफी चर्चा में रहा था।  इतना ही नहीं श्रद्धा कपूर खुद भी एक बार फेक खबर शेयर करके ट्रोल हो गई थीं। 
 

67

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा आलिया और रणबीर की शादी का फेक कार्ड वायरल हुआ था। कार्ड के मुताबिक, दोनों का शगुन राजस्थान के जोधपुर स्थित उम्मेद भवन पैलेस में 22 जनवरी, 2020 को होगा। इस वेडिंग कार्ड को ट्विटर और वॉट्सऐप पर काफी शेयर किया गया था। हालांकि, कार्ड को ध्यान से देखने के बाद पता चलता है कि यह फोटोशॉप्ड है और पूरी तरह से नकली था। कार्ड में स्पेलिंग और फैक्ट की काफी सारी गलतियां थीं रणबीर ने इस कार्ड पर रिएक्शन भी दिया था। 
 

77

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक Unseenfrined नाम का पेज है। इस पेज पर ये लड़का फिल्मी सितारों के साथ अपनी फोटोशॉप तस्वीरें अपलोड करता है। हालांकि ये सभी तस्वीरें फनी होती हैं लेकिन पहली बार में इन्हें लोग सच मानकर शेयर करने लगे थे।

 

ये Memer कभी अलिया के बेडरूम में नजर आता है तो कभी तैमूर की जगह सैफ की गोद में। ये फेक फोटोज मीम्स के तौर पर जमकर वायरल होती हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos