पुराने सीरियल फिर से टेलीकास्ट हो रहे
लॉकडाउन के बाद से ही रामायण, महाभारण जैसे कई पॉपुलर टीवी शोज का पुनः प्रसारण किया जा रहा है। इसी बीच पोगो चैनल का कार्टून शो छोटा भीम भी दोबारा ऑनएयर किया गया है। ढोलकपुर गांव की कहानी दिखाने वाले बच्चों के कार्टून शो में छोटा भीम, चुटकी, इंदुमति, राजू, जग्गू, कालिया, ढोलू, भोलू अहम किरदार में हैं।