कोरोना मरीज को उसकी डॉक्टर से ही हो गया प्यार ICU में धूमधाम से हुई सगाई, जानें लव स्टोरी का सच

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में हेल्थ वर्कर्स और डॉक्टर्स कड़ी मेहनत से लोगों की सेवा में जुटे हैं। देश-विदेश में डॉक्टर्स भगवान बन लोगों की जान बचा रहे हैं। डॉक्टरों के हौसले और जज्बे की कई कहानियां सामने आ रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक कपल ने तबाही मचाई हुई है। फेसबुक यूजर्स का दावा है कि मिस्र के एक कोरोना मरीज को उसकी डॉक्टर से प्यार हो गया उसके दो महीने बाद दोनों ने हॉस्पिटल में एंगेजमेंट कर ली। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

 

फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि आखिर इस डॉक्टर-मरीज प्रेम कहानी का सच क्या है?

Kalpana Shital | Published : May 29, 2020 10:11 AM IST / Updated: Jun 06 2020, 01:26 PM IST
16
कोरोना मरीज को उसकी डॉक्टर से ही हो गया प्यार ICU में धूमधाम से हुई सगाई, जानें लव स्टोरी का सच

कोरोना महामारी के बीच डॉक्टर और मरीज के बीच मोहब्बत की ये कहानी सोशल मीडिया पर लाखों लोगों के बीच वायरल हो रही है। लोग कॉपी-पेस्ट करके लव स्टोरी को साझा कर रहे हैं। हालांकि आईसीयू से आई इन रोमांटिक तस्वीरों की सच्चाई कोई नहीं जानता था 

26

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

दानिश अली नाम के एक फेसबुक यूजर ने पोस्ट के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- मिस्र के कोरोना एक मरीज को उस डॉक्टर से प्यार हो गया जिसने उसका इलाज किया, उसके दो महीने बाद दोनों ने हॉस्पिटल में एंगेजमेंट कर लिया ..जबकि लोगों को मानना है कि वो कोरोना का पेशेंट नहीं था... ख़ैर क्या फ़र्क पड़ता है
इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश 'ग़ालिब' 
कि लगाए न लगे और बुझाए न बने ❤️

36

क्या दावा किया जा रहा है? 

 

फेसबुक, ट्विटर पर कई यूजर्स ने सेम दावा किया है। डॉक्टर और मरीज के आउटफिट में इस कपल की तस्वीरें सब जगह छाई हुई हैं। लोगों का दावा है कि इलाज के दौरान एक मरीज और डॉक्टर को प्यार हो गया। यही नहीं उन्होंने आईसीयू में सगाई रचा ली। फैक्ट चेकिंग में जानते हैं कि क्या वाकई यही सच्ची कहानी है। 

46

फैक्ट चेकिंग 

 

हमने कोरोना लव इन द एयर टैग के साथ सर्च किया तो पाया कि ये दावा पूरी तरह फर्जी था। गूगल सर्च करने पर हमें See.news की एक खबर मिली। इस खबर के मुताबिक डॉ अया मिसबाह और डॉ मोहम्मद फहमी दोनों इजिप्ट के मंसौरा में दार अल शिफा हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं। इन्होंने अपनी सगाई का फोटोशूट हॉस्पिटल में कराने की आइडिया आया। जहां मोहम्मद ने मरीजों के कपड़े पहने और ऑक्सीजन मास्क भी लगाया। उन्होंने एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर मोहम्मद सलीम को साथ लिया, जिसने उनकी ढेरों तस्वीरें निकालीं। 

56

आप देख सकते हैं मिसबाह उनको ऑक्सीजन लगा रही, प्रेशर चेक कर रही हैं और अगले ही पल ये मरीज खड़ा हो के गले भी मिल रहा है। दोनों ने ये एक प्रोफेशनल वेडिंग फोटोशूट करवाया है। ट्रेडिंग समय में लोग कोरोना महामारी के बीच ऐसे यूनिक फोटोशूट करवा रहे हैं। 

66

ये निकला नतीजा 

 

तो फैक्ट चेकिंग में निष्कर्ष निकलता है कि, वायरल फोटोज में लड़का ना तो मरीज था, ना ही हॉस्पिटल में प्यार हुआ। दरअसल ये दोनों डॉक्टर्स काफी पहले से एक दूसरे के साथ हैं। और ये फोटोज सिर्फ एक क्रिएटिव फोटोशूट के हैं। हॉस्पिटल में मरीज-डॉक्टर के बीच प्यार हो जाने वाली बात एक फर्जी दावा है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos