क्या दावा किया जा रहा है?
फेसबुक, ट्विटर पर कई यूजर्स ने सेम दावा किया है। डॉक्टर और मरीज के आउटफिट में इस कपल की तस्वीरें सब जगह छाई हुई हैं। लोगों का दावा है कि इलाज के दौरान एक मरीज और डॉक्टर को प्यार हो गया। यही नहीं उन्होंने आईसीयू में सगाई रचा ली। फैक्ट चेकिंग में जानते हैं कि क्या वाकई यही सच्ची कहानी है।