Fact Check. सिर्फ 1 बूंद तुलसी के रस से ठीक हो जाएगा कोरोना वायरस, नींबू संतरे का रस भी असरकारक
नई दिल्ली. कोरोना वायरस से पूरे भारत में कोहराम मचा हुआ है। इस जानलेवा वायरस का खौफ इतना है कि लोग शहर पूरी तरह बंद कर दिए गए है। आपातकाल जैसे हालात हैं। चीन में महामारी की तरह फैले इस वायरस ने हजारों लोगों की जान ले ली है। भारत में अब तक दो मौतें हो चुकी हैं। कोरोना वायरस के इलाज के लिए अभी तक चीन के वैज्ञानिक सफल नहीं हो पाए हैं। इस बीच भारत में इसके खौफ को देख आयुर्वेदिक उपाय सामने आने लगे हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि तुलसी के एक बूंद रस से कोरोना ठीक हो सकता है। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं आखिर इसमें कितनी सच्चाई है?
Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2020 1:01 PM / Updated: Mar 24 2020, 04:39 PM IST
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि अधिक मात्रा में विटामिन सी का सेवन करने से कोरोना वायरस के फैलने को रोका या कम किया जा सकता है। वहीं एक न्यूज चैनल का स्क्रीनशॉट वायरल कर दावा किया जा रहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने तुलसी पीने से कोरोना वायरस का असर ना होने की बात कही है।
वायरल हो रही तस्वीर में एक न्यूज चैनल की 'BREAKING NEWS' जैसी प्लेट नजर आ रही है और लिखा है- "तुलसी पीने से नहीं होगा कोरोना का असर" साथ ही तस्वीर में दिख रहे ग्रफिक में ये भी लिखा है कि तुलसी को लेकर ये सूचना WHO ने पूरे विश्व में जारी की है।
एक और दूसरी पोस्ट में दावा किया गया कि, अधिक मात्रा में विटामिन सी का सेवन करने से कोरोना वायरस के फैलने को रोका या कम किया जा सकता है। तुलसी के रस और संतरे-नींबू के सेवन से कोरोना के इलाज की बात कही जा रही है। इन सभी चीजों को कोरोना से संक्रमित होने में असरकारक बताया जा रहा है। हालांकि फैक्ट चेकिंग में हमने इसकी सच्चाई कुछ और ही मिली।
दरअसल कोरोना के इलाज को लेकर अभी तक किसी भी देश में कोई वैक्सीन का नाम सामने नहीं आया है। अधिकतर संक्रमित होने से बचाव को ही इसका एकमात्र उपाय बताया जा रहा है। फैक्ट चेकिं की अपनी पड़ताल में हमने पाया कि वायरल तस्वीर फर्जी है। किसी चैनल पर ऐसी कोई खबर नहीं दिखाई गई है जिसमें WHO की तरफ से भी तुलसी के सेवन से कोरोना के ठीक होने की बात कही गई हो। वायरल तस्वीर में दिखाए गए ग्राफिक को सॉफ्टवेयर का उपयोग कर तैयार किया गया है। ग्राफिक में 'कोरोना' को भी 'कोरोनो' लिखा गया है जो कि गलत है। वहीं इस बात का भी कोई सबूत नहीं है कि ज्यादा मात्रा में विटामिन सी के इस्तेमाल से इसे रोका या इसका इलाज किया जा सकता है। डॉक्टरों ने भी इससे इनकार किया है।
फिलहाल ऐसी कोई वैक्सीन नहीं है जो कोरोना वायरस के संक्रमण को ठीक कर सके। हालांकि, हमें कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी मिलीं, जिनमें विशेषज्ञों का हवाला देते हुए कहा गया है कि तुलसी पीने या खाने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जो रोगों से लड़ने में अहम भूमिका निभाता है लेकिन WHO ने तुलसी को कोरोना वायरस से लड़ने का ऐसा कोई उपाय नहीं बताया है। बचाव ही इसका इलाज है। अपने हाथों को अच्छे से धोएं, अपनी नाक, आंख और मुंह में हाथ लगाने से बचें, बीमार पड़ने पर अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।