FACT CHECK. सैनिटाइजर ही नहीं साधारण साबुन से भी हो जाएगा कोरोना का खात्मा

नई दिल्ली. महामारी की तरह फैला कोरोना वायरस  (COVID-19) चीन के बाद ईरान, इटली, अमेरिका और भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में हौले-हौले पैर पसार ही चुका है। इस वायरस से संक्रमित लोग कम समय में ही मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं। चीन में जहां हजारों की तादाद में लोगों की जान गई हैं वहीं भारत में इससे अब तक दो मौतें हो चुकी हैं। वहीं 80 से ज्यादा लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज सामने नहीं आया है। डॉक्टरों ने बचाव को ही इसका इलाज बताया है। वायरस से बचने के लिए बार-बार हाथ धोने को कहा जा रहा हैं। इसमें साबुन और सैनिटाइजर से हाथ धोने पर बहस छिड़ गई है। आइए फैक्ट चेकिंग में जानते हैं क्या है सच्चाई?

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2020 9:25 AM IST / Updated: Mar 24 2020, 04:37 PM IST
18
FACT CHECK. सैनिटाइजर ही नहीं साधारण साबुन से भी हो जाएगा कोरोना का खात्मा
सोशल मीडिया पर कुछ मैसेज वायरल हो रहे हैं जिसमें सवाल पूछा जा है कि क्या इतना खतरनाक और जानलेवा वायरस मामूली साबुन से मर जाएगा? क्या साबुन से हाथ धोने पर कोरोना वायरस के किटाणु मर सकते हैं? क्या कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए कोई भी आम साबुन से हाथ धो सकते हैं?
28
फेसबुक ट्विटर पर वायरल हो रही पोस्ट में एक ही सवाल पूछा जा रहा है? जेएनयू से सुर्खियों में रहने वालीं शेहला राशिद ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- अगर मैं इस बारे में अनजान हूं तो मुझे माफ़ कर देना, मेरे पास जीरो मेडिकल नॉलेज है लेकिन मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि साबुन या सैनिटाइज़र वायरस को कैसे मार सकता है? कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से लड़ने का एकमात्र तरीका सिर्फ साबुन या सैनिटाइडर कैसे हैं? कोई मुझे ये समझाए।
38
दरअसल कोरोना वायरस के चर्चा में आने के बाद से ही अधिकतर डॉक्टर्स सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। कोरोना का एक तरह का फ्लू ही है और अभी तक इसका कोई इलाज सामने नहीं आया है। ऐसे में वायरस से संक्रमित न होने के लिए साफ सफाई, मास्क और हाथ धोने की बात कही जा रही है। सैनिटाइजर का समय-समय पर प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है। हाथों को अच्छी तरह धोने और संक्रमित लोगों से हाथ न मिलाने की चेतावनी दी जा रही है। ऐसे में कुछ लोग साबुन से हाथ धोने पर वायरस मर जाएगा जैसे सवाल उठा रहे हैं?
48
अब सवाल ये उठता है कि लोगों की शंका सही है, इतना जानलेवा वायरस किसी भी आम साबुन से मर जाएगा। तो हम आपको बता दें कि साबुन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी साबुन से हाथ धोने पर वायरस के खात्मे की बात कही है। WHO के हैंडवाशिंग दिशानिर्देशों के अनुसार, साबुन और पानी का इस्तेमाल कोरोनोवायरस को मारने के लिए प्रभावी और आसान है। COVID-19 वायरस की सरंचना के आधार पर उसके खात्मे के लिए डबल्यूएचओ ने पानी और साबुन के इस्तेमाल को जरूरी बताया है।
58
रोजाना इस्तेमाल में लाए जाने वाले आम साबुन के अलावा एल्कोहल युक्त साबुन और बैक्टिया को मारने के लिए डिटॉल जैसे साबुन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ये साबुन वायरस की संरचना को नष्ट कर देते हैं, जिससे वो वहीं खत्म हो जाता है।
68
WHO के हैंडवाशिंग दिशानिर्देशों के अनुसार हम ये कह सकते हैं कि, साधारण साबुन और पानी से सही ढंग से हाथ धोने पर वायरस को खत्म किया जा सकता है। किसी विशेष साबुन, हैंड सैनिटाइजर या एंटी-बैक्टीरियल प्रोडक्ट की भी जरूरत नहीं है। गंभीर समस्या होने पर परिवार को तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।
78
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों और मौतों का आंकड़ा दुनियाभर में बढ़ता ही जा रहा है। चीन के बाद इटली और ईरान में हालात काफी खराब हैं। भारत में भी संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। भारत में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र और केरल में सामने आए हैं।
88
बुखार, खांसी, थकान, कफ सांस लेने में लोरेशानी, शरीर जोड़ों में दर्द, गले में खराश, सिर दर्द, ठंड लगाना, उल्टी, नाक बंद या डायरिया की समस्या हो तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos