सच क्या है?
यह वीडियो बॉलीवुड फ़ोटोग्राफर वायरल भयानी की टीम ने फिल्माया है। वीडियो मुंबई का ही है और वीडियो में मौजूद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नहीं रकुल प्रीत सिंह हैं जो एक मेडिकल स्टोर से निकलती नज़र आ रही हैं। यह दीपिका पादुकोण का नहीं। वीडियो 5 मई कि शाम बांद्रा वेस्ट के पाली मार्किट में उनकी टीम द्वारा फिल्माया गया था, भयानी ने कहा, "यह वीडियो पाली मार्किट में एक मेडिकल स्टोरी के करीब फिल्माया गया था जहां से रकुल बाहर निकल रही थीं।"