लॉकडाउन में मास्क लगाए शराब खरीदतीं नज़र आयीं दीपिका पादुकोण...वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला

मुंबई. लॉकडाउन में दारू के ठेके क्या खुले लोग सोशल डिस्टेंशिंग भूल कतारों में लग गए। शराब खरीदने लोग लंबी लाइनों में लगे नजर आए। सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर लोग बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के नाम भी एक वीडियो शेयर कर रहे हैं। लोगों ने मास्क लगाए अभिनेत्री को देखा और कहा कि वो लॉकडाउन में शराब खरीदती नजर आईं। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग सेलिब्रिटी के सरेआम शराब खरीदने पर सवाल उठा रहे हैं। कुछ दीपिका को ट्रोल भी कर रहे हैं।

 

फैक्ट चेकिंग में हमने इस वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश की।

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2020 2:05 PM / Updated: May 08 2020, 04:37 PM IST
16
लॉकडाउन में मास्क लगाए शराब खरीदतीं नज़र आयीं दीपिका पादुकोण...वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र सरकार ने 4 मई 2020 को रेड जोन में शराब की कुछ दुकानें एहतियाद से खोलने की अनुमति दी थी परन्तु बाद में यह निर्णय वापस ले लिया गया| बॉम्बे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन - बी.एम.सी ने मुंबई में कोरोनावायरस के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए 6 मई से शराब दुकानें और गैर-जरूरी सामान की दुकानें बंद रखने का फ़ैसला किया।
 

26

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

एक क्लिप इस कैप्शन के साथ वायरल है जिसमें लिखा है: "मुंबई में शराब खरीदतीं दीपिका पादुकोण... सामाजिक दूरी का बेहतरीन उदाहरण... कोई नौकर नहीं... कई ड्राइवर नहीं..."

36

क्या दावा किया जा रहा है?

 

दावा किया जा रहा है की दीपिका पादुकोण लॉकडाउन के चलते शराब लेने बाहर निकली थीं। दीपिका मुंह पर मास्क लगाए अकेली गईं और किसी ड्राइवर गार्ड को भी साथ में नहीं लिया। वो चोरी-छिपे दारू का इंतजाम करती दिखीं। 

46

सच क्या है? 

 

यह वीडियो बॉलीवुड फ़ोटोग्राफर वायरल भयानी की टीम ने फिल्माया है। वीडियो मुंबई का ही है और वीडियो में मौजूद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नहीं रकुल प्रीत सिंह हैं जो एक मेडिकल स्टोर से निकलती नज़र आ रही हैं। यह दीपिका पादुकोण का नहीं। वीडियो 5 मई कि शाम बांद्रा वेस्ट के पाली मार्किट में उनकी टीम द्वारा फिल्माया गया था, भयानी ने कहा, "यह वीडियो पाली मार्किट में एक मेडिकल स्टोरी के करीब फिल्माया गया था जहां से रकुल बाहर निकल रही थीं।" 

56

रकुल सिंह पर भी कुछ लोगों ने शराब खरीदने के आरोप लगाए उन्होंने ट्वीट कर सारी अफ़वाहों को ख़त्म कर दिया कि वह शराब लेने गईं थीं। रकुल ने लिखा- Wow, मुझे नहीं पता था कि मेडिकल स्टोर्स पर शराब मिलती है। के.आर.के बॉक्स ऑफिस के हैंडल से भी इस फ़र्ज़ी दावे के साथ वीडियो को रीट्वीट किया और यह साफ़ किया कि वह लॉकडाउन में दवाइयां लेने गई थीं। 

66

ये निकला नतीजा

 

दीपिका पादुकोण लॉकडाउन में शारब लेने नहीं गई। पादुकोण बॉलीवुड की सुपरस्टार हैं और टॉप अभिनेत्रियों में उनका नाम शामिल है। उनके नाम किए गए ये सभी दावे फर्जी हैं। वहीं दीपिका के नाम वायरल वीडियो में अभिनेत्री रकुल सिंह हैं जो मॉडर्न मेडिकल एंड प्रोविशन स्टोर पाली मार्किट से दवाइयां लेकर निकल रही थीं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos