फेक चेक डेस्क. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 9 मार्च को साल 2021-22 के लिए बजट पेश किया। इस बजट में शिक्षा के लिए 16,377 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर दावा किया कि दिल्ली में देश की पहली टीचर्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। आम आदमी पार्टी बिहार ने भी यही दावा ट्वीट किया है। फेक चेक में आइए जानते हैं कि क्या वाकई दिल्ली में ये पहली बार हो रहा है जब शिक्षकों का कोई विश्वविदयालय हो? क्या देश में कभी कोई ऐसी यूनिवर्सिटी नहीं बनी है?