FACT CHECK: कांस्टेबल से सब-इंस्पेक्टर बनी अफसर के नाम फर्जीवाड़ा, सीमा ढाका के नकली Tweets का सच

फैक्ट चेक डेस्क.  दिल्ली पुलिस में बतौर हेड कांस्टेबल रही सीमा ढाका ने पिछले दिनों मीडिया में छाई रहीं। उन्होंने ढाई महीनों के कार्यकाल में 76 गुमशुदा बच्चों को की तलाश करके कीर्तिमान रच दिया। इसके लिए  दिल्ली पुलिस ने उन्हें आउट-ऑफ़-टर्न प्रमोशन देकर असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर बना दिया।  सीमा को 19 नवंबर को ये प्रमोशन मिला था। सोशल मीडिया पर भी सीमा की खूब तारीफ़ की गई।  इसके बाद सोशल मीडिया पर सब-इंस्पेक्टर सीमा ढाका के नाम कई फर्जी अकाउंट्स बना दिए गए। फैक्ट चेक में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 22, 2020 10:00 AM IST / Updated: Nov 25 2020, 09:57 AM IST
16
FACT CHECK:  कांस्टेबल से सब-इंस्पेक्टर बनी अफसर के नाम फर्जीवाड़ा, सीमा ढाका के नकली Tweets का सच

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

इस दौरान, ट्विटर हैन्डल ‘@seemadhaka0’ ने 19 नवंबर को एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरा कर्तव्य जनता की सेवा करना है।” आर्टिकल लिखे जाने तक इस ट्वीट को 24,900 लाइक्स और 1,200 रीट्वीट मिले हैं।

26

दरअसल, सोशल मीडिया यूज़र्स इस ट्विटर हैन्डल को सीमा ढाका का मान रहे थे। ट्विटर यूज़र ‘सपा नेत्री गोलू यादव’ ने ट्वीट करते हुए इस हैन्डल को टैग कर सीमा ढाका को प्रमोशन मिलने की बधाई दी। इस ट्वीट को ट्विटर हैन्डल ‘@seemadhaka0’ ने भी रीट्वीट किया है। 

 

36

21 नवंबर को इस हैन्डल ने 5 हज़ार फ़ॉलोवर्स होने की खुशी में सबको धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया है। अब आइए जानते हैं इसकी सच्चाई।

46

फ़ैक्ट-चेक

 

वायरल ट्विटर हैन्डल की सच्चाई जानने हमने ट्विटर पर सीमा ढाका के नाम सर्च किए तो सैकड़ों अकाउंट मिले। फिर सीमा ढाका के पति के नाम एक अकाउंट मिला। यहां लेडी अफसर ने खुद मीडिया को बताया कि, “ये एक फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट हैं। मेरा ट्विटर पर कोई अकाउंट नहीं है।” आगे सीमा ने बताया कि उन्होंने अपने पति अनित ढाका के ट्विटर अकाउंट से इस हैन्डल के फ़र्ज़ी होने की जानकारी दी थी।

56

अनित ढाका के ट्विटर हैन्डल ने ‘@seemadhaka0’ को रिप्लाइ करते हुए कई बार इस अकाउंट के फ़र्ज़ी होने की बात बताई है।

66

ये निकला नतीजा

 

इस तरह फैक्ट चेक में आप देख सकते हैं कि दिल्ली पुलिस की महिला अफ़सर के सुर्खियों में छाते ही ट्विटर पर उनके नाम से फ़र्ज़ी हैंडल बनाया गया। असल में सीमा ढाका का ट्विटर पर कोई अकाउंट है ही नहीं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos