जेल से रिहा होते ही डॉ कफील खान और उनकी पत्‍नी के बना दिए सैकड़ों फर्जी अकाउंट, ये रही पूरी सच्चाई?

फैक्ट चेक डेस्क. doctor kafeel khan fake twitter accounts: सोशल मीडिया में डॉक्‍टर कफील और उनकी पत्‍नी शबिस्ता खान के फेक ट्विटर हैंडल की पोस्‍ट वायरल हो रही हैं। डॉ. कफील के मथुरा जेल से रिहा होने के बाद से उनके और उनकी पत्‍नी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट की पोस्‍ट को सच मानकर लोग शेयर कर रहे हैं। ऐसे फर्जी अकाउंट को फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बनाया जाता है। जेल से रिहाई के बाद के कफील खान काफी चर्चा में थे इसका फायदा उठाकर लोगों ने फर्जी अकाउंट्स बना दिए। आइए फैक्ट चेक में जानते हैं कि आखिर इनकी सच्चाई क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2020 6:49 PM / Updated: Sep 06 2020, 06:59 PM IST
19
जेल से रिहा होते ही डॉ कफील खान और उनकी पत्‍नी के बना दिए सैकड़ों फर्जी अकाउंट, ये रही पूरी सच्चाई?
29

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

एक स्‍कीनशॉट डॉ. कफील खान के नाम पर बने ट्विटर हैंडल का था। Dr. Kafeel Khan @DrKafeel_Khan नाम के इस ट्विटर हैंडल के स्‍कीनशॉट में लिखा गया : ‘आज मुझे बेल मिल गयी, मेरे लिए दुआ करने के लिए आप सबका तहे-दिल से शुक्रिया।’

39

एक स्‍कीनशॉट डॉ. कफील की पत्‍नी शबिस्‍ता खान के नाम पर बना हुआ था। Shabista Khan @Shabbo_khan_ नाम के ट्विटर हैंडल पर डॉक्‍टर कफील और उनकी पत्‍नी की पुरानी तस्‍वीर को अपलोड करते हुए लिखा गया : ‘आप सब की मेहनत और दुआओं से आज मेरे शौहर घर आ गए आप सब का बहुत शुक्रिया।’

49

फैक्ट चेक

 

सबसे पहले डॉ. कफील खान की रिहाई की खबरों को गूगल में सर्च करना शुरू किया। कई जगह हमें इनकी रिहाई से जुड़ी खबरें मिलीं। खबर के मुताबिक, इलाहाबाद हाईकोई ने मथुरा जेल में बंद डॉक्‍टर कफील की रिहाई का आदेश दिया था। जिसके बाद उन्‍हें रिहा कर दिया गया। 

 

खान के छोटे भाई कासिफ जमील ने मीडिया को बताया कि वायरल पोस्‍ट में इस्‍तेमाल किए गए दोनों स्‍कीनशॉट फेक हैं। ये डॉ. कफील और उनकी पत्‍नी के नाम पर बनाए गए फेक अकाउंट है।

59

इस अकाउंट के पुराने ट्वीट्स खंगालने पर हमें कई जगह पर ट्वीट्स के रिप्लाइ में इस हैन्डल का नाम ‘@P_Bhushan1’ लिखा हुआ मिला. ‘@P_Bhushan1’ हैन्डल का आर्काइव वर्ज़न चेक करने पर ये बात कन्फ़र्म हो गई कि ‘@DrKafeel_Khan’ हैन्डल का नाम पहले ‘@P_Bhushan1‘ था।

69

इसके बाद हमने डॉ. कफील की पत्‍नी के नाम से बने अकाउंट की जांच की। हमें ट्विटर पर shabbo_khan_ नाम का हैंडल मिला। इसे अप्रैल 2019 को बनाया गया था। अकाउंट को 7200 लोग फॉलो करते हैं। अकाउंट में डॉ. कफील, उनकी पत्‍नी और बच्‍चों की तस्‍वीरों का इस्‍तेमाल किया गया। हमने कफील खान की पत्नी का असली अकाउंट खोजा जिसकी फोटो हम यहां दिखा रहे हैं।

 

(कफील की पत्‍नी का ट्विटर हैंडल @ShabistaDr है)

79

डॉ. कफील खान के भाई कासिफ जमील ने हमें ओरिजनल अकाउंट का लिंक दिया। डॉ. कफील खान का असली ट्विटर हैंडल @drkafeelk है, जबकि उनकी पत्‍नी का ट्विटर हैंडल @ShabistaDr है।
 

89

ये निकला नतीजा 

 

जांच में पता चला कि डॉक्‍टर कफील खान और उनकी पत्‍नी के नाम से बने फर्जी ट्विटर हैंडल के ट्वीट को लोग सच मानकर वायरल कर रहे हैं।

99

इससे पहले सोशल मीडिया पर डॉ कफील की दो तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा था कि उनको जेल से रिहा कर दिया गया। एक तस्वीर में डॉ कफील को पत्रकारों से घिरा हुआ देखा जा सकता है, वहीं दूसरी तस्वीर में कफील भीड़ में एक महिला के साथ खड़े हैं और रोते हुए दिख रहे हैं। ये तस्वीर उनकी रिहाई से पहले काफी वायरल हुई थीं। हालांकि डॉ कफील की रिहाई 1 सितंबर को हुई है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos