फैक्ट चेक
वायरल तस्वीर से जुड़ी सच्चाई जानने के लिए हमने इसे सबसे पहले अलग-अलग रिवर्स इमेज टूल से सर्च किया। सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर इस तस्वीर को फर्जी दावों के साथ वायरल किया गया। लेकिन हमें ओरिजनल तस्वीर भारतीय किसान यूनियन एकता के फेसबुक पेज पर मिला। इसे 10 फरवरी 2020 को अपलोड किया गया था।
ओरिजनल तस्वीर को ध्यान से देखने पर हमें कुछ शोरूम नजर आए। पीटर इंग्लैंड के शोरूम के ऊपर हमें Panache Exhibition pvt ltd लिखा नजर आया। गूगल मैप से हमें पता चला कि तस्वीर दिल्ली के कालिंदी कुंज के शाहीन बाग इलाके की है।