नई दिल्ली. रमजान खत्म हो गए हैं और इस पूरे चांद दिखने के बाद आज कहीं ईद मनाई जा रही है तो कहीं नहीं। हालांकि अधिकतर लोग 25 मई को लोग ईद मनाने वाले हैं। लॉकडाउन के बीच पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें लोगों से खचाखच भरा एक मार्केट दिख रहा है। वीडियो को हैदराबाद का बताते हुए लोग लॉकडाउन पर सवाल उठा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ईद की खरीदारी करने के लिए काफ़ी भारी संख्या में लोग मार्केट में उमड़ आए हैं और सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। एक ही वीडियो को लोग कभी दिल्ली तो कभी हैदराबाद में ईद की शॉपिंग का बता रहे हैं।
फैक्ट चेकिं में हमने इस वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश की-