दिल्ली पुलिस ने जामिया के छात्रों को बूट से रौंदा, वायरल हो रही फोटो की सच्चाई जान लें
नई दिल्ली. दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। इसके तहत सैकड़ों छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इस बीच सोशल मीडिया पर छात्रों के प्रोटेस्ट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं इनमें से एक तस्वीर ने लोगों का अधिक ध्यान खींचा है। जिसमें एक पुलिस अफसर एक छात्र को अपने जूते से रौंद रहा है दावा किया जा रहा कि फोटो जामिया छात्र की है दिल्ली पुलिस उनपर बर्बरता कर रही है। फेसबुक पर ये फोटो ढाई हजार से ज्यादा शेयर हो चुकी है। फैक्ट चेक में जांच के बाद हमने फोटो से जुड़ी जानकारी इकट्ठा की।
Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2019 5:13 AM IST / Updated: Dec 17 2019, 10:45 AM IST
फेसबुक फ्रेडा निकोलस ने ये फोटो इस दावे के साथ शेयर की है, दिल्ली पुलिस, क्योंकि ये छात्र मुस्लिम प्रोफेसर को हटाने के लिए आंदोलन करने वाले राष्ट्रवादी नहीं हैं। ये जामिया के छात्र हैं इसलिए इन्हें जूतों तले कुचला जा रहा है।
फोटो पर सैकड़ों ने लोगों ने आक्रोशित रिक्शन दिए हैं और वो इसे जामिया के छात्रों के लिए सहानुभूती के तौर पर शेयर कर रहे हैं। फोटो में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में नागरिकता कानून का विरोध कर रहे मुस्लिम छात्रों पर दिल्ली पुलिस कहर बरसा रही है।
इसलिए, यह स्पष्ट है किवायरल तस्वीर आठ साल पुरानी है और लखनऊ से है। इसका जामिया के छात्रों द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं ये तस्वीर पहले भी कश्मीर में छात्रों पर बर्बरता के नाम भी वायरल की जा चुकी है।