दिल्ली एयरपोर्ट पर भर गया पानी, विमान को धक्का देकर दूसरी जगह ले जाया गया...जानें क्या है वायरल तस्वीर का सच?

Published : Sep 12, 2021, 10:06 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली में भारी बारिश से कई जगहों पर पानी भर गया है। इस बीच कई तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक तस्वीर में दिख रहा है कि दिल्ली में भारी बारिश के बीच एयरपोर्ट पर पानी भरा है। भारी बारिश की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित दिल्ली के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच एक विमान को धक्का दिया जा रहा है। लेकिन क्या ये तस्वीर भारत की है। दिल्ली की है। जानें क्या है वायरल तस्वीर का सच...?

PREV
15
दिल्ली एयरपोर्ट पर भर गया पानी, विमान को धक्का देकर दूसरी जगह ले जाया गया...जानें क्या है वायरल तस्वीर का सच?

वायरल पोस्ट में क्या है?
वायरल पोस्ट एक ट्विटर यूजर ने कैप्शन के साथ पोस्ट किया, दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट में तेज आंधी के कारण जलमग्न हो गया। #DelhiRains #DelhiAirport। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, #DelhiRains के यात्री #DelhiAirport पर दिल्ली की स्थिति को दिखा रहे हैं। 

25

वायरल तस्वीर का सच क्या है?
वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर ये फेक साबित हुई। तस्वीर दिल्ली एयरपोर्ट की नहीं है। यह तस्वीर 2007 की है। इसे चीन के शेडोंग प्रांत के यंताई एयरपोर्ट पर क्लिक किया गया है, जहां कर्मचारी शेडोंग एयरलाइंस के विमान को धक्का दे रहे थे।

35

तस्वीर का सच कैसे पता चला?
वायरल तस्वीर का सच पता करने के लिए गूगल रिवर्स इमेज की मदद ली गई। इसके बाद गूगल पर कई रिपोर्ट्स की लिंक मिली। एक लिंक 14 अगस्त 2007 का मिला। रिपोर्ट में कहा गया था कि तस्वीर चीन के शेडोंग प्रांत के यंताई एयरपोर्ट पर ली गई थी। तस्वीर में कर्मचारियों को शेडोंग बॉम्बार्डियर सीआरजे 200 को बाढ़ वाले रनवे से दूर धकेलते हुए दिखाया गया था।  

45

एक चीनी न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, 2007 में यंताई एयरपोर्ट के रनवे पर बाढ़ की वजह से कई उड़ानों में देरी हुई थी। इसके बाद 20 से अधिक स्टाफ ने विमान को दूसरी जगह पर धकेला था।  

55

निष्कर्ष
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बाढ़ के पानी का कुछ वीडियो भी सर्च किया गया। ये सच है कि दिल्ली में भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी का भराव हो रहा है। लेकिन वायरल तस्वीर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट की नहीं है। बल्कि 14 साल पुरानी है। 

Recommended Stories