वीडियो को फिर से देखा गया तो 25 सेकेंड में दूसरी दुकान के होर्डिंग पर वास्को लिखा हुआ नजर आ रहा है। ये दुकान भी अनंतनाग के लाल चौक इलाके में है। गूगल पर सर्च करने पर जस्ट डायल वेबसाइट पर इस दुकान की एक तस्वीर मिली, जिसमें स्टोर का होर्डिंग साफ दिख रहा था।