नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों में आकाशीय बिजली से भारत के विभिन्न हिस्सों में लगभग 80 लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भारत में हर साल बिजली गिरने से 2000 लोगों की मौत हो जाती है। आकाशीय बिजली को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पानी के पास बिजली जैसी एक लकीर दिख रही है। बिजली चमकने के बाद जोर का विस्फोट होता है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, जब बिजली पानी से टकराती है। जानें वायरल वीडियो का सच क्या है...?