'आकाशीय बिजली जब पानी से मिली तो हुआ जोर का धमाका...' इस दावे के साथ वायरल वीडियो का सच क्या है?

नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों में आकाशीय बिजली से भारत के विभिन्न हिस्सों में लगभग 80 लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भारत में हर साल बिजली गिरने से 2000 लोगों की मौत हो जाती है। आकाशीय बिजली को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पानी के पास बिजली जैसी एक लकीर दिख रही है। बिजली चमकने के बाद जोर का विस्फोट होता है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, जब बिजली पानी से टकराती है। जानें वायरल वीडियो का सच क्या है...?

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2021 10:19 AM IST
15
'आकाशीय बिजली जब पानी से मिली तो हुआ जोर का धमाका...' इस दावे के साथ वायरल वीडियो का सच क्या है?

वायरल वीडियो का सच क्या है?
मानसून के दौरान वायरल वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। हालांकि जब पड़ताल की गई तो ये फेक वीडियो निकला। ये कोई प्राकृतिक घटना नहीं थी बल्कि एक इंजीनियरिंग फर्म ने पानी में विस्फोट किया था।

25

फेक वीडियो का पता कैसे चला?
वायरल वीडियो को स्लो मोशन में ध्यान से देखने पर पता चलता है कि किसी यंत्र के जरिए बिजली का विस्फोट पानी में कराया गया है। जैसे ही बिजली पानी में उतरती है जोर का विस्फोट होता है। ऐसे में ये साबित होता है कि ये आकाशीय बिजली नहीं है। 

35

वीडियो टूल InVID और गूगल रिवर्स इमेज की भी मदद ली गई। रिवर्स इमेज से सर्चिंग पर कई पुराने वीडियो लिंक मिले। ऐसा ही एक यूट्यूब वीडियो साल 2012 का मिला।  Rannikon Merityo अकाउंट से अपलोड ये वीडियो मिला।  

45

Rannikon Merityo क्या है?
Rannikon Merityo (रनिकॉन मेरिटो) एक फिनिश इंजीनियरिंग कंपनी है, जो पानी के नीचे खुदाई, खनन और विस्फोट का काम करती है। उन्हीं के यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो डाला गया था। हालांकि वहां भी इस वीडियो को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

55

निष्कर्ष
वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर यही निष्कर्ष निकलता है कि वीडियो में किया जा रहा दावा झूठा है। ये कोई आकाशीय बिजली नहीं है, बल्कि फिनिश इंजीनियरिंग फर्म खुदाई का काम कर रही है। इसी दौरान पानी के अंदर विस्फोट होता है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos