दावे का सच क्या है?
वायरल मैसेज का सच जानने के लिए सबसे पहले हमने WHO वेबसाइट पर सर्चिंग की। यहां COVID-19 के इलाज के रूप में प्याज और नमक खाने के बारे में जानकारी की तलाश की, लेकिन कहीं भी इसका कोई उल्लेख नहीं मिला। WHO ने लोगों को COVID-19 के उपचार के रूप में पारंपरिक या घरेलू उपचार में सावधानी बरतने को कहा है।