सेंधा नमक और कच्ची प्याज खाने से 15 मिनट में खत्म हो जाएगा कोरोना? क्या है वायरल मैसेज का सच

सेंधा नमक और कच्ची प्याज खाने से कोरोना मरीज ठीक हो जाएंगे? सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 15 मिनट तक ऐसा करने पर कोरोना पॉजिटिव मरीज निगेटिव हो जाएगा। ऐसे में हम बताते हैं कि आखिर इस वायरल मैसेज का सच क्या है?
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2021 12:43 PM IST
16
सेंधा नमक और कच्ची प्याज खाने से 15 मिनट में खत्म हो जाएगा कोरोना? क्या है वायरल मैसेज का सच

क्या दावा किया जा रहा है?
सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है- "सेंधा नमक के साथ कच्ची प्याज छीलकर खाने से 15 मिनिट बाद लोग पॉजिटिव से निगेटिव हो रहे हैं। खा लेने में भी क्या बुराई है आडियो सुने।"
 

26

फेसबुक सहित WhatsApp पर भी ये मैसेज वायरल हो रहा है। दरअसल, मैसेज के साथ एक ऑडियो फाइल है। ऐसा ही एक मैसेज साल 2020 में भी वायरल हुआ था। ट्विटर पर भी यही मैसेज वायरल हो रहा है। 
 

36

दावे का सच क्या है?
वायरल मैसेज का सच जानने के लिए सबसे पहले हमने WHO वेबसाइट पर सर्चिंग की। यहां COVID-19 के इलाज के रूप में प्याज और नमक खाने के बारे में जानकारी की तलाश की, लेकिन कहीं भी इसका कोई उल्लेख नहीं मिला। WHO ने लोगों को COVID-19 के उपचार के रूप में पारंपरिक या घरेलू उपचार में सावधानी बरतने को कहा है।
 

46

19 अप्रैल 2021 तक न तो WHO और न ही भारत ने कोविड- 19 के इलाज के लिए ऐसा करने की सलाह दी है। जर्मनी के वैज्ञानिकों ने COVID-19 के इलाज में प्याज के उपयोग पर रिसर्च की है लेकिन अभी तक कुछ भी साबित नहीं हुआ है। 
 

56

भारतीय वैज्ञानिक डॉक्टर एस कृष्णास्वामी ने भी कहा कि इस दावे में सच नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह के इलाज की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सुरक्षा की झूठी भावना के साथ मैसेज वायरल किया जा रहा है। कई हेल्थ एक्सपर्ट ने भी बताया कि प्याज में कुछ रोगाणुरोधी तत्व होते हैं। लेकिन इसपर अभी कोई पुख्ता अध्ययन सामने नहीं आया है। 
 

66

निष्कर्ष
वायरल मैसेज की पड़ताल के बाद यही बात सामने आती है कि इस मैसेज में कुछ सच नहीं है। दावे में कोई दम नहीं है कि कच्चा प्याज और नमक खाने से COVID के मरीज ठीक हो सकते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos